उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर से आज अखिलेश शुरू करेंगे विजय रथ यात्रा, पूर्वांचल में फिर दिखाएंगे सियासी ताकत - यूपी विधानसभा चुनाव 2022

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर पूर्वांचल में अपनी सियासी ताकत का अहसास कराने का काम करेंगे. अखिलेश यादव आज जौनपुर से अपनी रथयात्रा की शुरुआत करेंगे और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. अखिलेश यादव की यह विजय रथयात्रा का छठवां चरण हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

By

Published : Dec 14, 2021, 8:01 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर पूर्वांचल में अपनी सियासी ताकत का अहसास कराने का काम करेंगे. अखिलेश यादव आज जौनपुर से अपनी रथयात्रा की शुरुआत करेंगे और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. अखिलेश यादव की यह विजय रथयात्रा का छठवां चरण हैं. आज वह जौनपुर की विधानसभा क्षेत्र में रथयात्रा निकालते हुए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे. वहीं, इस विजय रथयात्रा के दौरान कई दूसरे दलों के नेता भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी विजय रथ यात्रा की शुरुआत 12 अक्टूबर को की थी, जो कानपुर, घाटमपुर, हमीरपुर क्षेत्र में निकाली गई थी. इसके बाद अखिलेश यादव ने दूसरे चरण की रथयात्रा के अंतर्गत हरदोई, मुरादाबाद, रामपुर क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित था. इसके अंतर्गत 27 अक्टूबर को उन्होंने मऊ में ओम प्रकाश राजभर के साथ बड़ी रैली की थी.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

इसे भी पढ़ें -भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताया पागल

वहीं, 13 नवबंर को गोरखपुर से कुशीनगर तक यात्रा निकाल पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश की थी. इसके बाद 17 नवंबर को गाजीपुर से चौथे चरण की यात्रा निकाली, जो गाजीपुर से लेकर लखनऊ तक निकाली गई थी. इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम देखने को मिला था.

इसके बाद वे बुंदेलखंड में विजय रथयात्रा निकालते हुए अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाते नजर आए. इसके इतर एक व दो दिसंबर को बांदा, महोबा, ललितपुर व झांसी में विजय रथयात्रा के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम कर चुके हैं. अब आज जौनपुर के आसपास के क्षेत्रों में सपा की चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ाने के तहत जिले से रय यात्रा निकाली जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details