लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव एक बार फिर पूर्वांचल में अपनी सियासी ताकत का अहसास कराने का काम करेंगे. अखिलेश यादव आज जौनपुर से अपनी रथयात्रा की शुरुआत करेंगे और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. अखिलेश यादव की यह विजय रथयात्रा का छठवां चरण हैं. आज वह जौनपुर की विधानसभा क्षेत्र में रथयात्रा निकालते हुए कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे. वहीं, इस विजय रथयात्रा के दौरान कई दूसरे दलों के नेता भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
उल्लेखनीय है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपनी विजय रथ यात्रा की शुरुआत 12 अक्टूबर को की थी, जो कानपुर, घाटमपुर, हमीरपुर क्षेत्र में निकाली गई थी. इसके बाद अखिलेश यादव ने दूसरे चरण की रथयात्रा के अंतर्गत हरदोई, मुरादाबाद, रामपुर क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित था. इसके अंतर्गत 27 अक्टूबर को उन्होंने मऊ में ओम प्रकाश राजभर के साथ बड़ी रैली की थी.
इसे भी पढ़ें -भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को बताया पागल