लखनऊ : राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रोफेसर राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैय्या विश्वविद्यालय प्रयागराज का कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार सिंह को नियुक्त किया है. नियुक्ति की जानकारी राजभवन की तरफ से जारी आदेश में दी गई. डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह अभी तक देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत थे.
अखिलेश सिंह बने रज्जू भैय्या विवि के कुलपति - कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार सिंह
यूपी के लखनऊ में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रोफेसर राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैय्या विश्वविद्यालय प्रयागराज का कुलपति डॉ. अखिलेश कुमार सिंह को नियुक्त किया है. अखिलेश कुमार सिंह तीन वर्ष विवि में अपनी सेवाएं दे सकेंगे.
यह भी पढ़ें :पंचायत चुनावः हाईकोर्ट ने आरक्षण प्रकिया पर लगाई रोक
तीन साल के लिए बनाए गए कुलपति
राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष की अवधि के लिए की है. राजभवन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि जिस तारीख से डॉक्टर अखिलेश कुमार सिंह प्रयागराज स्थित प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगे, उस तिथि से तीन वर्ष की अवधि तक वह कुलपति के रूप में अपनी सेवाएं देंगे.