उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: अखिलेश ने जारी किया 'भाजपा' का रिपोर्ट कार्ड

अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि 'भाजपा सरकार है तो ये आंकड़े मुमकिन हैं' और इसके जरिए भाजपा सरकार की नाकामियों को बताया है. बता दें कि मोदी सरकार 'मोदी हैं तो मुमकिन है' के नारे के साथ इन दिनों अपनी उपलब्धियां गिनवा रही है. इसी को लेकर अखिलेश यादव ने यह तंज कसा है.

अखिलेश यादव

By

Published : Mar 6, 2019, 7:53 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के नारे "मोदी हैं तो मुमकिन है" के बहाने मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने बेरोजगारी समेत कई क्षेत्रों के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि 'भाजपा सरकार है तो ये आंकड़े मुमकिन हैं.

जानकारी देते ईटीवी संवाददाता अखिलेश तिवारी.

अखिलेश यादव ने बेरोजगारी, आर्थिक विकास, रक्षा के क्षेत्र में सरकार की नाकामियों को बताया है. उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि 'भाजपा सरकार है तो ऐसा रिपोर्ट कार्ड मुमकिन है'.

  • बेरोजगारी दर - 45 सालों में सर्वाधिक
  • कृषि आय व निवेश -14 सालों में न्यूनतम
  • आर्थिक विकास में एफडीआई - 5 सालों में न्यूनतम
  • कोर सेक्टर विकास - 2 सालों में न्यूनतम
  • रक्षा बजट आवंटन - 57 सालों में न्यूनतम
  • जीएसटी आय - एक लाख करोड़ के लक्ष्य से कम

गौरतलब है कि भाजपा की केंद्र सरकार इन दिनों जोर-शोर से एक प्रचार अभियान चला रही है. जिसमें 'मोदी हैं तो मुमकिन है' के नारे के साथ उन आंकड़ों को पेश किया जा रहा है जिसके दम पर मोदी सरकार देश के सर्वांगीण विकास का दम भर रही है. उन्हीं आंकड़ों पर समाजवादी पार्टी के नेता ने तंज कसा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details