लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा के नारे "मोदी हैं तो मुमकिन है" के बहाने मोदी सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने बेरोजगारी समेत कई क्षेत्रों के आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि 'भाजपा सरकार है तो ये आंकड़े मुमकिन हैं.
लखनऊ: अखिलेश ने जारी किया 'भाजपा' का रिपोर्ट कार्ड - narendra modi
अखिलेश यादव ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि 'भाजपा सरकार है तो ये आंकड़े मुमकिन हैं' और इसके जरिए भाजपा सरकार की नाकामियों को बताया है. बता दें कि मोदी सरकार 'मोदी हैं तो मुमकिन है' के नारे के साथ इन दिनों अपनी उपलब्धियां गिनवा रही है. इसी को लेकर अखिलेश यादव ने यह तंज कसा है.
अखिलेश यादव ने बेरोजगारी, आर्थिक विकास, रक्षा के क्षेत्र में सरकार की नाकामियों को बताया है. उन्होंने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि 'भाजपा सरकार है तो ऐसा रिपोर्ट कार्ड मुमकिन है'.
- बेरोजगारी दर - 45 सालों में सर्वाधिक
- कृषि आय व निवेश -14 सालों में न्यूनतम
- आर्थिक विकास में एफडीआई - 5 सालों में न्यूनतम
- कोर सेक्टर विकास - 2 सालों में न्यूनतम
- रक्षा बजट आवंटन - 57 सालों में न्यूनतम
- जीएसटी आय - एक लाख करोड़ के लक्ष्य से कम
गौरतलब है कि भाजपा की केंद्र सरकार इन दिनों जोर-शोर से एक प्रचार अभियान चला रही है. जिसमें 'मोदी हैं तो मुमकिन है' के नारे के साथ उन आंकड़ों को पेश किया जा रहा है जिसके दम पर मोदी सरकार देश के सर्वांगीण विकास का दम भर रही है. उन्हीं आंकड़ों पर समाजवादी पार्टी के नेता ने तंज कसा है.