उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रैट होल माइनिंग टीम के सदस्यों को अखिलेश ने किया सम्मानित, बोले-जान बचाने की कोई कीमत नहीं होती - रैट होल माइनिंग टीम सम्मानित

लखनऊ में सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) ने उत्तराखण्ड की सुरंग से श्रमिकों को निकालने में अहम भूमिका निभाने वाले रैट होल माइनिंग टीम के सदस्यों को शनिवार को सम्मानित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 10:20 PM IST

लखनऊ : सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को समाजवादी पार्टी मुख्यालय में उत्तराखण्ड की सुरंग से श्रमिकों को निकालने में अहम भूमिका निभाने वाले रैट होल माइनिंग टीम के सदस्यों को सम्मानित किया. पूर्व मुख्यमंत्री ने उनको अंगवस्त्र पहनाकर तथा 1-1 लाख रुपये का चेक दिया.

सम्मानित होने वालों में अंकुर कुमार, मोनू कुमार, नसीम, मो. इरशाद, वकील हसन, जहूर हसन, फिरोज कुरैशी, मो रसीद, नसरूद्दीन, इरशाद, जतिन कश्यप, सौरभ कश्यप, मुन्ना और देवेन्द्र को बधाई देते हुए सपा मुखिया ने कहा कि जान बचाने की कोई कीमत नहीं होती है. जान बचाने वाले अनमोल होते हैं. इन साथियों ने अपनी परवाह न कर दूसरों की जान बचाई. सरकार ने जहां सुरंग में फंसे श्रमिकों की मदद की, वहीं इन बचाने वालों की भी मदद करनी चाहिए.

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, रैट होल माइनिंग टीम के साथियों ने उन्हें बताया है कि वे अकेले यह बड़ा काम नहीं कर सकते थे. सबने मिलकर काम किया है. पूरा देश इसे समझे कि मिलकर काम करने से ही कामयाबी मिलती है. उन्होंने सुरंग में फंसे श्रमिकों के धैर्य के साथ बचाव दल के सदस्यों की मेहनत का अभिनंदन किया. इससे पूर्व प्रसिद्ध कवि एवं पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह ने कहा कि असली भारत जनता है. भारत माता के लिए जान देने को तत्पर साथी वंदनीय हैं.

इस अवसर पर बचाव दल के लीडर वकील हसन ने कहा कि हमें जहां सुरंग में फंसे साथियों को बचाने पर खुशी हुई थी, उससे ज्यादा खुशी सपा मुखिया से मिलकर हुई है. हमने जो काम किया, सबने मिलकर किया. हमारी टीम में हिन्दू-मुसलमान दोनों थे. मुन्ना ने भी सपा मुखिया के हाथों सम्मानित होने के बाद काफी खुश दिखे. बता दें कि उत्तरकाशी में सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सही सलामत बाहर निकालने के लिए 17 दिन तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला था. इसमें जब अमेरिकी आगर मशीन भी फेल हो गई तब रैट माइनिंग की टीम बुलाई गई थी. इनकी कड़ी मेहनत और देश की प्रार्थना के बाद मिशन पूरा हुआ.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बसपा सांसद दानिश अली के निष्कासन के सवाल पर कहा कि कोई भी दल आए, सम्मान के साथ आए. उन्होंने कहा कि जब वह यहां आ रहे थे तभी लेटर सरकुलेट हुआ. सोच रहा था कि सपा में आने की चर्चा हो रही होगी. अखिलेश ने ईवीएम पर सवाल उठाए. कहा कि बैलेट का इस्तेमाल होना चाहिए. 19 लाख से ज्यादा ईवीएम गायब हो गईं हैं. ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक ही है.

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने सीएम योगी को लेकर कही बड़ी बात, बोले- अपनी बिरादरी के लिए लांघ जाते हैं सब सीमाएं

यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव के खिलाफ कन्नौज से भाजपा प्रत्याशी को एक लाख से अधिक वोटों से जिताएंगे : असीम अरुण

ABOUT THE AUTHOR

...view details