उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश-प्रियंका बोले- बुलंदशहर में साधुओं की हत्या की हो निष्पक्ष जांच - बुलंदशहर में साधुओं की हत्या की हो निष्पक्ष जांच

यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख जताया है. दोनों नेताओं ने इस जघन्य हत्या की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

akhilesh and priyanka
अखिलेश-प्रियंका (फाइल फोटो).

By

Published : Apr 28, 2020, 2:08 PM IST

लखनऊ: बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने दुखद बताया है. दोनों नेताओं ने कहा कि इस जघन्य हत्या की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.

अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उप्र के बुलंदशहर में मंदिर परिसर में दो साधुओं की नृशंस हत्या अति निंदनीय व दुखद है.इस प्रकार की हत्याओं का राजनीतिकरण न करके, इनके पीछे की हिंसक मनोवृत्ति के मूल कारण या आपराधिक कारण की गहरी तलाश करने की आवश्यकता होती है. इसी आधार पर समय रहते न्यायोचित कार्रवाई करनी चाहिए.'

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा, 'ऐसे जघन्य अपराधों की गहराई से जांच होनी चाहिए और इस समय किसी को भी इस मामले का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए. निष्पक्ष जांच करके पूरा सच प्रदेश के समक्ष लाना चाहिए. यह सरकार की ज़िम्मेदारी है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details