लखनऊ: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुलायम सिंह यादव ने प्रणब मुखर्जी के निधन को देश की बड़ी क्षति बताया है. वहीं अखिलेश यादव ने मुखर्जी के परिवार के प्रति संवदेना व्यक्त की.
लखनऊ: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर अखिलेश और मुलायम ने शोक जताया - मुलायम सिंह यादव
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शोक व्यक्त किया है. मुलायम सिंह यादव ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर लिखित बयान जारी करते हुए कहा कि प्रणब मुखर्जी का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है.
सपा संरक्षक और सांसद मुलायम सिंह यादव ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर लिखित बयान जारी करते हुए कहा कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन देश के लिए बड़ी क्षति है. प्रणब दा प्रखर सांसद, कुशल वक्ता और प्रशासक थे. उन्होंने सभी महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभाल कर अपनी मेधा का परिचय दिया. कठिन से कठिन समय में संसद को दिशा देने का काम किया. मुलायम सिंह यादव ने कहा कि प्रणब मुखर्जी का निधन मेरी निजी क्षति है. उनसे मेरे निकट मित्रवत सम्बंध थे. इस असीम दुख की घड़ी में पूरा देश उनके परिवार के साथ खड़ा होकर याद कर रहा है.
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रणब मुखर्जी के साथ पुरानी फोटो शेयर करते हुए उनको श्रद्धांजलि दी. अखिलेश ने मुखर्जी के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. उन्होंने प्रणब मुखर्जी के संतप्त परिवार के प्रति संवदेना व्यक्त की.