उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: संगठन को मजबूत बनाने के लिए अभियान में जुटा एबीवीपी - एबीवीपी ने अभ्यास वर्ग की शुरुआत की

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लखनऊ महानगर के कार्यकर्ताओं ने बुधवार से अभ्यास वर्ग की शुरुआत की. इस दौरान कोविड-19 के चलते मात्र 10 नगरों के 100 छात्र छात्राएं ही मौजूद रहे.

एबीवीपी ने अभ्यास वर्ग की शुरुआत की.
एबीवीपी ने अभ्यास वर्ग की शुरुआत की.

By

Published : Oct 15, 2020, 2:37 PM IST

लखनऊ: संगठन को मजबूत बनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरुआत कर दी है. इसके लिए राजधानी के राजाजीपुरम इलाके में बुधवार को एबीवीपी ने अभ्यास वर्ग की शुरुआत की. कार्यक्रम का आयोजन एक निजी लॉन में किया गया. इस दौरान 10 नगरों के 16 विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

एबीवीपी ने अभ्यास वर्ग की शुरुआत की.

कार्यक्रम में करीब 116 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया. अभ्यास वर्ग में एबीवीपी एक परिचय सैद्धांतिक भूमिका, कार्य पद्धति, परिसर कार्य एवं आयाम कार्य विषय पर प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया. लखनऊ महानगर अध्यक्ष डॉ. नीलू सिंह ने कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग था. इस अभ्यास वर्ग का उद्देश्य विद्यार्थी परिषद से जुड़े नए लोगों को एबीवीपी के तौर-तरीके बताना है.

ओरिएंटेशन प्रोग्राम के माध्यम से यह बताया जाता है कि विद्यार्थी परिषद किस तरीके से काम करता है. हालांकि कार्यक्रम में कोविड-19 के चलते केवल 100 छात्रों को बुलाया गया था. इस दौरान विषय था कि विद्यार्थी परिषद की सैद्धांतिक भूमिका क्या है, उसका व्यवहारिक पक्ष क्या है, एबीवीपी किस तरह से परिसरों में अपने कार्य को आगे बढ़ाती है.

लखनऊ महानगर के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री कुंवर अभिमन्यु प्रताप सिंह ने बताया कि आज महानगर का अभ्यास वर्ग आयोजित किया गया था. राजाजीपुरम में आयोजित इस अभ्यास वर्ग में 10 नगरों के 16 विश्वविद्यालयों के 100 परिसरों से छात्र-छात्राएं आए थे. कोविड-19 को देखते हुए कम ही लोगों को बुलाया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details