लखनऊ: संगठन को मजबूत बनाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शुरुआत कर दी है. इसके लिए राजधानी के राजाजीपुरम इलाके में बुधवार को एबीवीपी ने अभ्यास वर्ग की शुरुआत की. कार्यक्रम का आयोजन एक निजी लॉन में किया गया. इस दौरान 10 नगरों के 16 विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
कार्यक्रम में करीब 116 विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया. अभ्यास वर्ग में एबीवीपी एक परिचय सैद्धांतिक भूमिका, कार्य पद्धति, परिसर कार्य एवं आयाम कार्य विषय पर प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया. लखनऊ महानगर अध्यक्ष डॉ. नीलू सिंह ने कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अभ्यास वर्ग था. इस अभ्यास वर्ग का उद्देश्य विद्यार्थी परिषद से जुड़े नए लोगों को एबीवीपी के तौर-तरीके बताना है.