उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

माॅरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज ने जताया शोक - former president of mauritius anerood jugnauth

माॅरीशस गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज ने शोक जताया. भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि अनिरुद्ध जी मूलतः भारतीय और भोजपुरी भाषी थे और जब भी भोजपुरी भाषी लोगों से मिलते थे तो भोजपुरी में ही बात करते थे.

माॅरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज ने जताया शोक.
माॅरीशस के पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज ने जताया शोक.

By

Published : Jun 4, 2021, 8:12 PM IST

लखनऊ: माॅरीशस गणराज्य के पूर्व राष्ट्रपति सर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर अखिल भारतीय भोजपुरी समाज ने शोक जताया है. 3 जून को सर अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन 91 साल की उम्र में माॅरीशस में हुआ. अनिरुद्ध जी मूलतः भारतीय और भोजपुरी भाषी थे. अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ राय के आमंत्रण पर प्रथम राष्ट्रपति डाॅ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर 3 दिसंबर 2004 को वे भारत आए थे.

भोजपुरी समाज के अध्यक्ष ने दी जानकारी
अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के अध्यक्ष प्रभुनाथ राय ने बताया कि पूर्व राष्ट्रपति सर अनिरुद्ध जगन्नाथ अनेक कार्यक्रमों में यहां आ चुके हैं. उन्हें भोजपुरी समाज का संरक्षक भी बनाया गया था. अनिरुद्ध जी हिन्दी और भोजपुरी के प्रबल समर्थक थे और वह भोजपुरी भाषी लोगों से भोजपुरी में ही बात करते थे. मॉरीशस की जनता अनिरुद्ध जी से बहुत प्यार करती थी.

पीएम मोदी ने अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक जताया
पीएम मोदी ने ट्वीट कर अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक जताया. उन्होंने कहा कि सर अनिरुद्ध जगन्नाथ को हिंद महासागर क्षेत्र के सबसे बड़े राजनेताओं में एक और भारत की मॉरीशस के साथ विशेष मित्रता के प्रमुख वास्तुकार के रूप में याद किया जाएगा,

इसे भी पढे़ं-कोरोना से 'आत्मनिर्भर भारत' अभियान की रफ्तार धीमी हुई लेकिन संकल्प बरकरार : मोदी

ABOUT THE AUTHOR

...view details