लखनऊ: राजधानी में बने लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का बुधवार को वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठन अखिल भारत हिंदू महासभा ने मॉल में सुंदरकांड पढ़ने की चेतावनी दी है. महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा कि अगर मॉल में दोबारा नमाज पढ़ी जाएगी तो विवश होकर मॉल में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. उन्होंने लुलु मॉल को लव जिहाद का नया अड्डा बताया.
अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने पत्र जारी करते हुए कहा कि लखनऊ के लुलु मॉल में नमाज पढ़ना उस आदेश का उल्लंघन है, जिसके अनुसार सार्वजनिक स्थल पर नमाज नहीं पढ़ी जा सकती. उन्होंने आरोप लगाया है कि मॉल में एक समुदाए के लड़के ज्यादा और बाकी अन्य समुदाए की लड़कियों की भर्ती की गई है. अखिल भारत हिंदू महासभा राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने मॉल का बायकॉट करने की बात कहते हुए लिखा है कि मॉल एक कट्टर सोच रखने वाले धर्म के व्यक्ति का है. इसमें काफी मात्रा में काला धन उपयोग हो रहा है.