उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखंड सिंह ने अजीत हत्याकांड की बात कबूली, जानें वजह - अजीत हत्याकांड का खुलासा

यूपी के लखनऊ में अजीत सिंह हत्याकांड में आजमगढ़ जेल में बंद अखंड सिंह से पुलिस ने दो घंटे से ज्यादा पूछताछ की. पूछताछ में अखंड सिंह ने अजीत की हत्या की बात कबूली. अजीत सिंह ने अखंड सिंह पर जेल में हमला करने वालों का समर्थन किया था. जिसके चलते अखंड सिंह ने उसकी हत्या का प्लान बनाया.

अजीत हत्याकांड
अजीत हत्याकांड

By

Published : Feb 1, 2021, 3:19 PM IST

लखनऊः अजीत सिंह हत्याकांड में आजमगढ़ जेल में बंद अखंड सिंह से पुलिस ने दो घंटे से ज्यादा पूछताछ की. पूछताछ के दौरान अखंड सिंह ने पुलिस के हर सवाल का सीधा जवाब दिया. वहीं पूछताछ में अखंड के चेहरे पर किसी तरह की कोई शिकन भी नहीं दिखाई दी. पुलिस को पूछताछ में अखंड ने बताया की आजमगढ़ जेल में उसके ऊपर हमला हुआ था. हमला करने वाले लोगों का अजीत समर्थन करने लगा जो उसे नागवार गुजरा. तभी से उसने भी अजीत की हत्या करने की ठान ली. वहीं सोमवार को अखंड की भी रिमांड की अवधि दोपहर को समाप्त हो गई और इसी मामले में कुंटू सिंह से भी पुलिस पहले पूछताछ कर चुकी है. दोनों को ही अब आजमगढ़ जेल में दाखिल करा दिया जाएगा. वहीं लखनऊ पुलिस अब दिल्ली में गिरफ्तार गिरधारी विश्वकर्मा को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है.

पूछताछ में हत्या की साजिश कबूली
अजीत सिंह की हत्या में नामजद अखंड सिंह से पुलिस ने दो घंटे से ज्यादा पूछताछ की. वहीं सोमवार दोपहर अखंड की रिमांड की अवधि समाप्त हो गई. वही पूछताछ में अखंड ने बताया कि आजमगढ़ जेल में बंद रहने के दौरान उस पर कुछ लोगों ने हमला किया था. वही हमला करने वाले विरोधियों का अजीत ने खुलकर साथ दिया. इसके बाद ही उसने अजीत की हत्या करने की साजिश में शामिल हो गया.

शूटर गिरधारी विश्वकर्मा को रिमांड पर लेने की तैयारी
अजीत सिंह हत्याकांड मामले में आजमगढ़ जेल में बंद कुख्यात अपराधी कुंटू सिंह और अखंड सिंह से पूछताछ के बाद अब विभूति खंड पुलिस दिल्ली में गिरफ्तार शूटर गिरधारी विश्वकर्मा से पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. गिरधारी विश्वकर्मा को रिमांड पर लेने की मंजूरी कोर्ट से पुलिस को मिल चुकी है. वही गिरधारी से पूछताछ के बाद पुलिस को कई अहम जानकारियां मिलेंगी.

क्या था मामला
राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना अंतर्गत कठौता चौराहे पर छह जनवरी की शाम को गैंगवार के दौरान मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना में शामिल है सूत्रों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके 25 गोलियां अजीत सिंह को मारी थीं. वहीं इस हत्याकांड में आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू सिंह, अखंड और गिरधारी विश्वकर्मा पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया. जबकि इसी मामले में शूटर राजू तोमर, मुस्तफा और बंटी का नाम भी सामने आया. यह दोनों राठी गैंग के शूटर बताए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details