लखनऊ:डिफेंस एक्सपो 2020 में तमाम रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई गई है. तमाम बड़े हथियार इस रक्षा प्रदर्शनी में लगाए गए थे जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे थे. 25 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली 'आकाश मिसाइल' पिछले 2 वर्षों से इंडियन आर्मी के पास मौजूद है.
डिफेंस एक्सपो 2020 में आकर्षण का केंद्र बनी आकाश मिसाइल
मेक इन इंडिया प्रोग्राम के तहत डीआरडीओ की तरफ से बनाई गई 'आकाश मिसाइल' भी लोगों को अपनी और आकर्षित कर रही थी. डिफेंस एक्सपो में तमाम बड़े हथियार प्रदर्शनी के लिए लगाए गए थे. 'आकाश मिसाइल' के आसपास लोग सेल्फी लेते हुए नजर आए. 'आकाश मिसाइल' की खास बात यह है कि आसमान में उड़ते हुए दुश्मनों के एयरक्राफ्ट को हवा में ही मार सकती है. 25 किलोमीटर तक की मारक क्षमता वाली 'आकाश मिसाइल' पिछले 2 वर्षों से इंडियन आर्मी के पास मौजूद है.
डिफेंस एक्सपों में छाई रही 'आकाश मिसाइल'. डिफेंस एक्सपो में मूकबधिरों का दिखा हाई जोशडिफेंस एक्सपो 2020 में रक्षा उपकरणों की प्रदर्शनी देखने शनिवार को लाखों की संख्या में लोग वृंदावन योजना साइट पहुंचे. काफी संख्या में लोग तमाम हथियारों के साथ अपनी सेल्फी लेते हुए हर तरफ नजर आए. जहां कुछ मूक बधिर भी डिफेंस एक्सपो आए और आकाश मिसाइल के साथ सेल्फी ली.
मूक बधिर लोग डिफेंस एक्सपो में उपकरणों की प्रदर्शनी देखने पहुंचे. इसे भी पढें:-डिफेंस एक्सपो: प्रदर्शनकारी भीड़ को मिनटों में ऐसे कंट्रोल करेगी ये डेजलर व्हिकल
आकाश मिसाइल दुश्मनों के फाइटर एयरक्राफ्ट्स को हवा में मार गिराने की क्षमता रखती है. इसकी मारक क्षमता 25 किलोमीटर तक है और यह एक साथ तमाम टारगेट करते हुए फायर करती है. पिछले 2 सालों से इंडियन एयर फोर्स और इंडियन आर्मी के पास मौजूद है. जरूरत पड़ने पर यह 62 टारगेट को भी उड़ाने में सक्षम है.
एसके साहू,मिसाइलऑपरेटर