लखनऊ : प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मोतियाबिंद ऑपरेशन करने वालों डॉक्टराें की सूची जारी हुई है. इसमें बलरामपुर की महिला नेत्र रोग विशेषज्ञ ने प्रदेश में 18वें नंबर पर अपना रिकार्ड दर्ज कराया है. वहीं अस्पताल में सबसे अधिक ऑपरेशन किए हैं. पहले से तीसरे नंबर तक झांसी के डॉक्टरों ने अपना नाम दर्ज कराया है.
अस्पताल में मरीजों की भीड़ (फाइल फोटो) बलरामपुर अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आकांक्षा सिंह ने बीते एक साल में 1401 मरीजों की सर्जरी की. अस्पताल में वह पहले नंबर पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर डॉ. संजीव गुप्ता 799 व तीसरे नंबर डॉ. एके वैध 443 ऑपरेशन किए. अस्पताल में सर्जरी में नंबर एक पर रहने वाली डॉ. आकांक्षा सिंह प्रदेश की जारी हुई सूची में 18वें नंबर पर हैं. अस्पताल की सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि 'प्रदेश की जारी हुई सूची में अस्पताल की महिला डॉक्टर 18वें नंबर पर हैं. उन्होंने बताया कि सभी नेत्र रोग विशेषज्ञों को सर्जरी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्रदेश में पहले-दूसरे पायदान पर लाया जा सके.'
अस्पताल में मरीजों की भीड़ (फाइल फोटो) फैजुल्लागंज में चेचक का प्रकोप :गर्मी की शुरुआत होते ही चेचक से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है. सिविल अस्पताल के वरिष्ठ जनरल फिजिशियन डॉ. एके श्रीवास्तव के मुताबिक, बरसात के शुरू होने से पहले जब गर्मी अपनी चरम पर होती है, उस समय चेचक के मामले सामने आने शुरू हो जाते हैं. चेचक एक वायरल बीमारी है, जो एक से दूसरे व्यक्ति को प्रभावित करती है. इसके होने का प्रमुख कारण है कि जिस क्षेत्र या जगह पर गंदगी अत्यधिक होती है या साफ सफाई नहीं होती है वहीं से चेचक की शुरुआत होती है. मंगलवार को भीषण गंदगी से प्रभावित फैजुल्लागंज की श्याम विहार कॉलोनी में पांच बच्चे चिकन पाॅक्स की चपेट में आ गए. वरिष्ठ जनरल फिजिशियन के मुताबिक, जयेश (14), बबलू (9), आनंद (13), नेहा (7), सीमा (10) में चिकन पाॅक्स के लक्षण दिखाई देने के बाद परिजन निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी ने बताया कि 'श्याम विहार कॉलोनी में भीषण गंदगी फैलने से संक्रामक रोग फैलने का खतरा बना हुआ है.'
केजीएमयू के डॉ. वेद प्रकाश की पदोन्नति :किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन के विभागाध्यक्ष एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वेद प्रकाश के नाम पर विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने प्रोफ़ेसर पद पर प्रोन्नति के लिए अपनी मुहर लगा दी है. यह जानकारी केजीएमयू की रजिस्ट्रार रेखा एस चौहान के 23 मई को लिखे पत्र से प्राप्त हुई है. रिलीज़ जारी कर बताया गया कि 'डॉ. वेद प्रकाश को उनके विभाग में प्रमोशन देते हुए प्रोफेसर बनाने के कुलाधिपति के बीते 29 नवंबर 2022 आदेश के अनुपालन में बीती 6 अप्रैल को चयन समिति द्वारा उनका साक्षात्कार लिया गया था. रजिस्ट्रार ने कहा है कि बीते 19 मई को कार्यकारी परिषद की हुई बैठक में चयन समिति की सिफारिशों के आधार पर डॉ. वेद प्रकाश को पर्सनल प्रमोशन देते हुए प्रोफ़ेसर पद पर प्रोन्नत किया गया है. डॉ. वेद प्रकाश को यह प्रोन्नति 8 दिसंबर 2018 से प्रदान की गई है, जबकि इस पद का वेतन उन्हें उनके इस पोस्ट पर जॉइनिंग करने की तिथि 20 अप्रैल 2022 से देय होगा.'
यह भी पढ़ें : लखनऊ के जानकीपुरम में युवक पर चली गोली, पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग