लखनऊ:उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जेल में हुए गैंगवार में दो की हत्या और एक को एनकाउंटर में मार गिराने की घटना के बाद अब बांदा जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि बांदा जिला जेल में पूर्वांचल का बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी बंद है. मुख्तार अंसारी के भाई और गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए थे. जिसके बाद अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने उन्नाव जेल में तैनात एके सिंह को बांदा जिला जेल का अधीक्षक नियुक्त किया है. उन्हें तत्काल चार्ज लेने के आदेश दिए गए हैं.
बांदा जेल की बढ़ाई गई सुरक्षा, एके सिंह को सौंपी गई कमान - बांदा जेल की बढ़ाई गई सुरक्षा
मुख्तार अंसारी के खास गुर्गों को चित्रकूट जेल में एक गैंगवार में बीती 14 मई को मार दिया गया था. जिसके बाद बांदा जेल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि बांदा जेल में इन दिनों पूर्वांचल का बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी बंद है.
अफजाल अंसारी ने दी प्रतिक्रिया
सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि पहले गली शहरों, मोहल्लों, चौराहों पर गैंगवार होती थी, अब जेलों में हो रही है. यही UP सरकार की व्यवस्था है. जब इस तरह की घटनाएं होने लगे तो चिंता बढ़ जाती है. उन्होंने आशंका जताई थी कि मुख्तार पर भी बांदा जेल में हमला हो सकता है. अफजाल अंसारी ने कहा कि सरकार की तरफ से ऐसा कहा जाता है कि यूपी में जेल की व्यवस्थाएं चाक चौबंद हैं, बावजूद इसके इन घटनाओं से डर का माहौल पैदा हो जाता है.
पहले भी उठाया था मुद्दा
इससे पहले भी अफजाल अंसारी ने उस समय चिंता व्यक्त की थी, जब मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से बांदा जेल लाया जा रह था. तब अफजाल असांरी ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि यदि वे मनमाने ढंग से कुछ करते हैं, तो ऐसे तानाशाहों के अंत का समय निकट है. तानाशाही खत्म करने के लिए बलिदान की जरूरत है. अगर ऐसा कुछ होता है, तो मैं समझूंगा कि तानाशाह सरकार के अंत के लिए मुख्तार की बलि दी गई है.
पहले भी मुख्तार को जान से मारने की हुई थी कोशिश
बांदा जेल में मुख्तार को चाय में जहर दिया गया था. तब अफजाल ने कहा था कि जिस बांदा जेल में मुख्तार को शिफ्ट किया जा रहा है, वहां पहले भी उन्हें चाय में जहर देकर मारने की कोशिश हो चुकी है. उन्हें न्यायपालिका पर तो पूरा भरोसा है, लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की नीयत पर उन्हें भरोसा नहीं है.
ये है पूरा मामला
दरअसल, बीते 14 मई को यूपी के गैंगेस्टर अंशुल दीक्षित ने मुख्तार अंसारी के खास गुर्गे मेराज और मुकीम काला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. बाद में पुलिस ने एनकाउंर में अंशुल को ढेर कर दिया. मेराज अहमद को बसपा के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी का करीबी माना जाता था, इसलिए जेल के भीतर हुए इस गैंगवार के बाद यूपी के बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी का परिवार भी सहम गया है. इस घटना के बाद सांसद अफजाल अंसारी ने अपने भाई मुख्तार अंसारी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.