लखनऊ: राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के कठोरता चौराहे पर बुधवार रात 8 बजे गैंगवार की घटना में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के दौरान 35 राउंड गोली चलने की बात सामने आई थी. वहीं गुरुवार शाम मृतक अजीत सिंह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिली. पीएम रिपोर्ट में 25 गोली लगने की पुष्टि हुई है. जिसमें 21 गोलियां आरपार हो गई थी.
चार गोली शरीर के अंदर ही पाई गई. इससे घटना की गंभीरता को इससे समझा जा सकता है, क्योंकि राजधानी के कमिश्नरेट पुलिस कुल 25 राउंड गोली चलने की बात कह रही थी. जबकि, मृतक के शरीर में कुल 25 गोलियां लगी है. वहीं उसके साथी मोहर सिंह को भी गोली लगी है. घटना के समय कई गोलियां सड़क पर भी चली. पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
21 गोली हुई शरीर के आरपार
बुधवार शाम पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की गुण गैंगवार के दौरान मौत हो गई. गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो पुलिस के होश फाख्ता हो गए. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर में 25 सुराग मिले हैं, जिनमें चार गोलियां शरीर के अंदर ही मिली है. जबकि 21 गोलियां शरीर को छेदकर पार निकल गई थी. पोस्टमार्टम के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई. मृतक के सिर के पास दाहिनी कनपटी से लगी गोली भी आरपार हो गई थी. पुलिस के मुताबिक, मृतक के कंधे और जांघ के पास एक-एक गोलियां मिली हैं. वहीं पेट से दो गोलियां निकाली गई हैं.
दिन में मिली खून से सनी हुई दो बाइक