उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजीत सिंह हत्याकांडः पूर्व सांसद धनंजय सिंह और गिरधारी की संपत्ति होगी जब्त - Gangwar at Kautauta crossroads

राजधानी लखनऊ में हुए अजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह और एनकाउंटर में मारे गए गिरधारी विश्वकर्मा की संपत्ति जब्त करने की तैयारी लखनऊ पुलिस कर रही है. पुलिस ने दोनों की संपत्तियों का ब्यौरा एकत्रित कर लिया है.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह
पूर्व सांसद धनंजय सिंह

By

Published : Mar 4, 2021, 7:06 PM IST

Updated : Mar 5, 2021, 1:10 AM IST

लखनऊःअजीत सिंह हत्याकांड में आरोपी पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर लखनऊ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस ने धनंजय सिंह और एनकाउंटर में मारे गए गिरधारी विश्वकर्मा की संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर रही है. वहीं, धनंजय सिंह की तलाश में पुलिस गोमती नगर, गुडंबा और सुशांत गोल्फ सिटी आदि ठिकानों पर दबिश दे रही है.

जानकारी देते डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन.

अवैध संपत्तियों का ब्यौरा जुटाया
डीएसपी ईस्ट संजीव सुमन के अनुसार धनंजय और गिरधारी द्वारा अवैध तरीके से अर्जित की गई संपत्तियों का ब्यौरा एकत्र कर लिया गया है. इस संबंध में प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग से पत्राचार किया जा रहा है. बहुत जल्द इनकी संपत्ति जब्त कर ली जाएगी. वहीं, धनंजय पर घोषित 25000 के इनाम को बढ़ाने की तैयारी भी की जा रही है.

दिल्ली में दबिश
बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम ने दिल्ली में दो स्थानों समेत संभावित कई ठिकानों पर दबिश दी. पुलिस को खबर मिली है कि धनंजय सिंह दिल्‍ली के एक वकील के संपर्क में है. वहीं, कहा ये भी जा रहा है कि धनंजय दिल्ली में एक सफेदपोश कद्दावर नेता की शरण में है. हालांकि, अभी तक धनंजय सिंह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा है.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह

ये है मामला
अजीत के साथ मौजूद मोहर सिंह ने एफआईआर कराई थी कि आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू सिंह और अखण्ड सिंह ने गिरधारी के जरिये अजित सिंह की हत्या करवाई थी. गिरधारी ने पांच शूटरों के साथ अजीत की हत्या की थी. वहीं, गिरधारी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराने का दावा किया था. इसके बाद ही पुलिस ने सांसद धनंजय सिंह को गिरधारी के बयान के आधार पर हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया था. साथ ही धनंजय सिंह पर घायल शूटर राजेश तोमर का लखनऊ और सुलतानपुर में इलाज कराने में मदद करने का भी आरोप लगा है.

हत्या में ये लोग नामजद
कठौता चौराहे पर हुए गैंगवार में अजीत सिंह की हत्या 6 जनवरी को हुई थी. दूसरे दिन ही अजीत की पत्नी रानू सिंह ने मऊ में जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह, आजमगढ़ के माफिया कुंटू सिंह उर्फ ध्रुव सिंह, अखंड सिंह व गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर के खिलाफ लिखित तहरीर दी थी. मऊ पुलिस ने लखनऊ में वारदात होने के कारण उसे संबंधित थाने में देने की बात कहकर वापस भेज दिया था. इसके बाद विभूतिखंड थाने में अजीत के करीबी मोहर सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया था.

धनंजय की चिह्नित की गई संपत्तियां
सत्ता से मिले इशारे के बाद अब पुलिस के साथ-साथ प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गया है. पूर्व सांसद धनंजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. शासन स्तर पर प्राधिकरण और राजस्व विभाग धनंजय सिंह की आकूत संपत्ति का खाका खींच रहा है. जिसे नेस्तानाबूत किया जा सके. पुलिस ने पूर्व सांसद धनंजय के लखनऊ में स्थित 6 फ्लैट व मकान, दो फॉर्महाउस, गोमती नगर में लैब सहित कई अवैध कंपनी, दिल्ली जौनपुर, वाराणसी, मऊ, फतेहगढ़ और बाराबंकी में विभिन्न मकान व फ्लैट, फार्म हाउस व पेट्रोल पंप, झारखंड में फार्म हाउस और कई स्थानों में ईट भट्टे आदि संपत्तियों का ब्यौरा एकत्र किया गया है. ये कुल संपत्ति 100 करोड़ की बताई जा रही है.

गिरधारी के चिह्नत संपत्तियों का ब्यौरा
कन्हैया विश्वकर्मा उर्फ गिरधारी उर्फ डॉक्टर की विभिन्न स्थानों पर ईंट-भट्टे, आजमगढ़ एवं मऊ में फार्म हाउस, फर्जी कंपनी, शराब के ठेके व कई कारखानों को चिन्हित किया गया है.

इसे भी पढे़ं-लखनऊ पुलिस से धनंजय सिंह की जान को खतरा: राजदेव सिंह

Last Updated : Mar 5, 2021, 1:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details