लखनऊ: पिछले दिनों राजधानी में हुई पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त गिरधारी विश्वकर्मा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आत्म समर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है. अभियुक्त के उक्त प्रार्थना पत्र पर 13 जनवरी तक विभूति खंड थाने को रिपोर्ट दाखिल करनी है.
अजीत सिंह हत्याकांड: गिरधारी विश्वकर्मा ने दाखिल की आत्म समर्पण की अर्जी - अजीत सिंह हत्याकांड
पिछले दिनों राजधानी में हुई पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त गिरधारी विश्वकर्मा ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आत्म समर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया है.
अभियुक्त के आत्म समर्पण प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने लखनऊ पुलिस से पूछा है कि क्या उक्त गिरधारी विश्वकर्मा किसी आपराधिक मामले में वांछित है. अपने अधिवक्ता के माध्यम से डाले गए उक्त आत्म समर्पण प्रार्थना पत्र में अभियुक्त ने कहा है कि उसके घर और उससे मिलने वालों के यहां लखनऊ पुलिस लगातार छापे मार रही है. ऐसे में यदि वह लखनऊ जनपद के किसी केस में वांछित है तो उसे आत्म समर्पण करने की अनुमति दी जाए. उल्लेखनीय है कि हत्या जैसे जघन्य अपराध के मामलों में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष आत्म समर्पण प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया जाता है. इस पर कोर्ट सम्बंधित थाने से अभियुक्त के वांछित होने के सम्बंध में आख्या तलब करती है.