लखनऊःपूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में शामिल सुनील राठी गैंग का प्रमुख शूटर राजेश तोमर को दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया है. राजेश तोमर पर पुलिस ने पचास हजार रुपये का इनाम रखा था. राजेश अलीगढ़ का रहने वाला है. अजीत सिंह हत्याकांड के दौरान हुई जवाबी फायरिंग में शूटर राजेश तोमर को पेट में गोली लगी थी, जिसका इलाज पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने चोरी छिपे लखनऊ और सुलतानपुर में कराया था. हालांकि बाद में वह दिल्ली चला गया दिल्ली की स्वरूप नगर कोतवाली पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में राजेश कुमार को गिरफ्तार किया. जिसके पास से एक अवैध पिस्टल भी बरामद हुई है. अजीत सिंह हत्याकांड में गिरधारी विश्वकर्मा के बाद राजेश तोमर की गिरफ्तारी भी दिल्ली में ही हुई है. अब लखनऊ पुलिस इस मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट में अर्जी देगी.
धनंजय सिंह ने कराया था शूटर का इलाज
छह जनवरी को विभूति खंड थाना अंतर्गत कठौता चौराहे के पास गैंगवार के दौरान मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी, जिसमें मुख्य रूप से शूटर के तौर पर गिरधारी विश्वकर्मा भी शामिल था. वहीं इस गैंगवार में गोली लगने से शूटर राजेश तोमर घायल हो गया था. जिसका इलाज धनंजय सिंह में चोरी छिपे कराया था. वहीं इस मामले में धनंजय सिंह भी को भी पुलिस ने आरोपी बनाया. उन्होंने प्रयागराज में आत्मसमर्पण किया तो अब उन्हें फतेहगढ़ जेल में भेज दिया गया है.