लखनऊ : पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा सीट पर कांग्रेस को मजबूत उम्मीदवार तलाशने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार को दिनभर मोदी के खिलाफ प्रियंका गांधी को चुनाव लड़ाए जाने की चर्चाएं जोर पकड़ती रहीं, जिसे पार्टी नेतृत्व ने सिरे से खारिज कर दिया.
यह नेता हो सकता है पीएम मोदी के खिलाफ कांग्रेस की पसंद - लखनऊ न्यूज
वाराणसी लोकसभा सीट पर पीएम मोदी के खिलाफ मजबूत प्रत्याशी चुनने में विपक्षी पार्टियों के पसीने छूट रहे हैं. प्रदेश पार्टी कार्यालय में दिन भर प्रियंका गांधी के नाम की चर्चाएं हुईं, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने इसे सिरे से नकार दिया. ऐसे में अजय राय को ही एक मात्र विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है.
प्रियंका के नाम पर होती रही चर्चा
पीएम के सामने कौन होगा खड़ा?
- कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दी जानकारी, कहा अजय राय दे सकते हैं पीएम मोदी को टक्कर
- अजय राय 2014 के लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े थे और अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए थे.
- नहीं बन पा रही है कोई बड़ी रणनीति
- सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पार्टी कर रही है पीएम की घेराबंदी करने की कोशिश
- चुनना चाहती है कोई बड़ी प्रोफाइल वाला नेता
- विपक्ष नहीं कर पा रहा है फैसला
- अजय राय पर दांव लगाना ही हो सकता है बेहतर विकल्प.
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ भी तीन प्रमुख नामों पर हो रही है चर्चा.
- बीजेपी के बागी नेता यशवंत सिन्हा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला के अलावा कवि कुमार विश्वास के भी लखनऊ से चुनाव लड़ने की चर्चाएं.
जल्द होगी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में सही प्रत्याशी का चुनाव करना इतना मुस्किल हो रहा है कि विपक्ष फिर अजय राय पर दांव खेलने को तैयार है. इतना ही नहीं लखनऊ में गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ भी सही प्रत्याशी का चुनाव अब तक नहीं हो सका है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जल्द ही इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने की बात कही है.