उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोदी की अर्थ नीति के विरोध में कांग्रेस करेगी आंदोलनः अजय माकन - कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा

भाजपा सरकार की नीतियों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने हमला बोला. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे अजय मानक ने कहा कि मोदी सरकार की वजह से देश में बेरोजगारी बड़ी तेजी बढ़ी है. साथ ही किसानों की समस्याओं में भी इजाफा हुआ है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन.

By

Published : Nov 1, 2019, 8:56 PM IST

लखनऊःकेंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में कांग्रेस ने बड़े आंदोलन का ऐलान कर दिया है. पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने शुक्रवार को प्रदेश के कांग्रेस मुख्यालय पर मीडिया को बताया कि 5 नवंबर से 15 नवंबर तक तहसील स्तर से लेकर जिला और प्रदेश स्तर पर पूरे देश में आंदोलन चलाया जाएगा. 15 नवंबर को दिल्ली में विशाल प्रदर्शन भी होगा. उन्होंने बताया कि मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की वजह से देश में बेरोजगारी बड़ी तेजी के साथ बढ़ा है, ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ता विपक्ष की भूमिका में सरकार को जगाने का काम करेंगे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने मोदी की आर्थिक नीतियों का किया विरोध.

मोदी की आर्थिक नीतियों की नाकामी पूरा देश भुगत रहा है
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल नेता आराधना मिश्रा और मीडिया प्रभारी राजीव त्यागी, की मौजूदगी में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव अजय माकन ने बताया कि केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों की नाकामी का खामियाजा पूरे देश को भुगतना पड़ रहा है. देश में बेरोजगारी की हालत पिछले 45 साल में सबसे बदतर है. कृषि संकट बढ़ा है और ऐसे में अब सरकार आरसीपी करार के जरिए छोटे और मध्यम व्यापार को बर्बाद करने का फैसला करने जा रही है.

माकन ने कहा कि 15 देशों के बीच कर मुक्त व्यापार व्यवस्था से भारत के छोटे उद्यमी बर्बाद हो जाएंगे. इससे बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ेगी, किसानों को भी सबसे ज्यादा नुकसान होगा.

पढ़ें-लखनऊ: कार्ड पोर्टेबिलिटी की सुविधा शुरू, जिले की किसी दुकान से ले सकेंगे राशन

उन्होंने कहा कि इस फैसले के खिलाफ कांग्रेस देश में जन जागरूकता कार्यक्रम करने जा रही है. 5 नवंबर से 15 नवंबर के बीच बड़े आंदोलन के जरिए कांग्रेस कार्यकर्ता गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को बताएंगे कि सरकार के आर्थिक फैसले किस तरह से उनका जीवन बर्बाद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को दिल्ली में कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़े प्रदर्शन के जरिए सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे और मोदी सरकार को विनाशकारी आर्थिक फैसलों को लेने से रोका जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details