उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजय लल्लू बोले : कासगंज के पीड़ित परिवार को सरकार दे 1 करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी - लखनऊ न्यूज

राजधानी लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर गुरुवार को विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. अजय लल्लू ने कासगंज की घटना को लेकर पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

By

Published : Nov 11, 2021, 5:58 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी की सक्रियता से यूपी में कांग्रेस का कुनबा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. विभिन्न दलों के नेता अब अपनी पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी की तरफ रुख कर रहे हैं. इससे कांग्रेसियों में भी जोश और उत्साह का संचार हो रहा है. गुरुवार को लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर विभिन्न दलों के नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की उपस्थिति में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की.

इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी नेताओं का कांग्रेस ज्वाइन करने पर स्वागत किया. इस मौके पर कासगंज की घटना को लेकर अजय कुमार लल्लू ने सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है.

फर्जी नेताओं की दुकान बंद होने वाली है

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने विभिन्न दलों से आए नेताओं का कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि लगातार कांग्रेस का कुनबा बढ़ रहा है. सभी दलों के लोग प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की नीतियों में आस्था रखकर कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग खुद को दलित और पिछड़ा का नेता बनने का दावा करते थे, आज आजमगढ़ से बड़े पैमाने पर लोग एक-एक करके कांग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं. दलित और पिछड़ा खासकर अल्पसंख्यक तेजी के साथ कांग्रेस के साथ जुड़ता चला जा रहा है. तमाम बड़े समुदाय के लोग कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर रहे हैं, इससे अब यह तय हो गया है कि फर्जी नेता बनने वालों की दुकान बंद होने वाली है.

कासगंज घटना की ज्यूडिशरी इंक्वायरी हो

प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कस्टोडियल डेथ की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. 1300 से ज्यादा कस्टोडियन डेथ की घटनाएं अब तक हो चुकी हैं. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कासगंज की घटना पर भी सवाल खड़े किए हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने हाथरस की घटना का भी जिक्र किया. लखीमपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि अब यह साबित हो गया है कि गोली किसने चलाई. कांग्रेस पार्टी यह मांग करती है कि कासगंज घटना की ज्यूडिशरी इंक्वायरी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकार 1 करोड़ मुआवजा और सरकारी नौकरी भी दे. सलमान खुर्शीद की पुस्तक के विवादित कंटेंट पर प्रदेश अध्यक्ष ने कन्नी काट ली.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर की आशा कार्यकर्ताओं से मिलीं प्रियंका गांधी, दास्तां सुनाते हुए छलके आंसू

इन नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस

बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहे सुरेंद्र मिश्रा ने कांग्रेस ज्वाइन कर ली. वह अतरौलिया आजमगढ़ के रहने वाले हैं, वर्तमान में वह भारतीय जनता पार्टी में थे, अब बीजेपी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक राजभर ने कांग्रेस ज्वाइन की. आजमगढ़ से जिला पंचायत सदस्य राजेश मौर्या ने कांग्रेस की सदस्यता ली. इस मौके पर पूर्व विधायक सुरेंद्र मिश्रा ने कहा कि प्रियंका गांधी लगातार मेहनत कर रही हैं और यह पार्टी संघर्षों वाली पार्टी रही है, इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी जॉइन कर रहा हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details