उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ICU में यूपी की कानून व्यवस्थाः अजय कुमार - उत्तर प्रदेश में जंगलराज

हाथरस में छेड़छाड़ किए जाने के विरोध में मुकदमा दर्ज कराने की रंजिश के चलते दबंगों ने किसान पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतारे जाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ICU में पहुंच गई है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू

By

Published : Mar 2, 2021, 10:26 PM IST

लखनऊःहाथरस में छेड़छाड़ किए जाने के विरोध में मुकदमा दर्ज कराने की रंजिश के चलते दबंगों ने किसान पर दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतारे जाने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. योगी सरकार कानून व्यवस्था सुधारने के नाम पर विफल साबित हुई है. योगी के राज में प्रदेश की कानून व्यवस्था ICU में पहुंच गई है. प्रदेश में दिनदहाड़े हत्याएं, बच्चियों, किशोरियों के साथ बलात्कार और लूटपाट हो रही है.


प्रदेश में जंगलराज कायम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह जंगलराज कायम हो चुका है. हाथरस के सासनी कोतवाली इलाके के गांव नौजरपुर में आलू की खुदाई करवा रहे किसान पर दबंगों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया. दिनदहाड़े हुई इस निर्मम हत्याकाण्ड से लोगों में भय व्याप्त हो गया है. दुर्भाग्यपूर्ण तो यह है कि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अभी दो दिन पूर्व राजधानी में ज्वैलरी शोरूम में लाखों की लूट की घटना हो, पीलीभीत में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हो या एटा में किशोरी का उत्पीड़न, अलीगढ़ के अकराबाद की घटना हो यह सभी घटनाएं योगी सरकार के जंगलराज को स्पष्ट करती हैं.

दहशत में जी रहे आम लोग
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अपराधियों पर सरकार और पुलिस का डर पूरी तरह खत्म हो चुका है. जिस प्रकार हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं उससे आम जनता भय के वातावरण में जीने के लिए मजबूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details