लखनऊ:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बिजली विभाग के पीएफ घोटाला मामले में कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों के आंदोलन में कांग्रेस कार्यकर्ता भी हर कदम पर साथ देने के लिए तैयार हैं. सरकार जब तक बिजली कर्मियों का पीएफ वापस नहीं लाएगी और दोषी अधिकारी व मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता चुप बैठने वाले नहीं हैं.
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बिजली विभाग का पीएफ घोटाला उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की जानकारी में हुआ. इसमें सरकार के अधिकारी और मंत्री सभी शामिल हैं. घोटाले बाजों को बचाने के लिए सरकार ऊर्जा विभाग के छोटे कर्मचारियों अधिकारियों पर तो कार्रवाई कर रही है, लेकिन बड़ी मछलियों को छोड़ दिया गया है.