उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीएफ घोटाला प्रदर्शन पर बोले 'लल्लू', कांग्रेस लड़ेगी बिजली कर्मियों की लड़ाई - कांग्रेस लड़ेगी बिजली कर्मियों की लड़ाई

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा पर कार्रवाई किए जाने की मांग की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिजली कर्मियों के साथ है और हम उनके हक की लड़ाई लड़ेंगे.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

By

Published : Nov 14, 2019, 6:54 PM IST

लखनऊ:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बिजली विभाग के पीएफ घोटाला मामले में कर्मचारियों के आंदोलन का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारियों के आंदोलन में कांग्रेस कार्यकर्ता भी हर कदम पर साथ देने के लिए तैयार हैं. सरकार जब तक बिजली कर्मियों का पीएफ वापस नहीं लाएगी और दोषी अधिकारी व मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती, तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता चुप बैठने वाले नहीं हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बातचीत की.

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि बिजली विभाग का पीएफ घोटाला उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा की जानकारी में हुआ. इसमें सरकार के अधिकारी और मंत्री सभी शामिल हैं. घोटाले बाजों को बचाने के लिए सरकार ऊर्जा विभाग के छोटे कर्मचारियों अधिकारियों पर तो कार्रवाई कर रही है, लेकिन बड़ी मछलियों को छोड़ दिया गया है.

ये भी पढ़ें: लालची अफसरों ने डाली UPPCL में PF महाघोटाले की बुनियाद, जानें पूरा मामला

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, जब तक विभाग के सीएमडी, एमडी, चेयरमैन और ऊर्जा मंत्री पर कार्रवाई नहीं होगी और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता है, तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता बिजली कर्मचारियों के साथ मिलकर लड़ाई जारी रखेंगे. अगर लाठी भी खानी पड़ी तो कांग्रेसी पीछे नहीं हटेंगे. यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details