लखनऊ:यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर दुख जताते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है कि एक पत्रकार की हत्या हो जाती है और सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है. उत्तर प्रदेश में जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता कैसे सुरक्षित महसूस करेगी. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में जंगलराज कायम है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अब प्रदेश संभल नहीं रहा है. इसलिए उन्हें इस्तीफा देकर गोरखपुर चले जाना चाहिए. गोरखपुर उनकी प्रतीक्षा कर रहा है.
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि गाजियाबाद की घटना ने पूरे उत्तर प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. यह घटना काफी दुखद है. यहां पत्रकार सुरक्षित नहीं है, आम आदमी की बात ही छोड़िए. प्रदेश में एक भी व्यक्ति सुरक्षित नहीं है. चारों तरफ जंगलराज है. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं सरकार मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है.