लखनऊ:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शनिवार को योगी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में डेंगू बीमारी ने महामारी का रूप धारण कर लिया है. सरकार की लापरवाही के चलते राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के पूर्वांचल के विभिन्न जनपदों में हजारों लोग डेंगू की चपेट में हैं. लोग अस्पतालों में जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि योगी सरकार सिर्फ बयानबाजी बाजी कर रही है. डेंगू की रोकथाम और समुचित इलाज के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
'3 दर्जन से अधिक मरीज भर्ती'
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राजधानी में आज नए डेंगू के मरीज सामने आए हैं. प्रदेश का कोई ऐसा अस्पताल नहीं है, जहां डेंगू के मरीज न भर्ती हों. एक तरफ जहां कोरोना महामारी में आम जनता आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रही है. वहीं डेंगू की बीमारी ने उसे और तंग हाल बना दिया है. राजधानी में अभी तक 564 से अधिक डेंगू के मरीजों की संख्या पहुंच गई है. वहीं केजीएमयू, बलरामपुर, सिविल अस्पताल और लोहिया अस्पताल में 3 दर्जन से अधिक मरीज भर्ती हैं.