लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को फोन हैकिंग (Phone Hacking) मामले में विपक्ष पर प्रतिक्रिया देने के बजाय अपनी सरकार की नाकामियों को सुधारने का प्रयास करना चाहिए. उत्तर प्रदेश बेरोजगारी, महंगाई, खराब कानून-व्यवस्था से त्रस्त है. लोकतंत्र की हत्या करने, विपक्ष और देश की महत्वपूर्ण राजनैतिक, सामाजिक हस्तियों के खिलाफ हो रही साजिश के तहत देश के लगभग 300 व्यक्तियों के फोन हैक किये गये. ऐसे गंभीर मामले पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए, लेकिन ऐसा करने के बजाय मुख्यमंत्री अपनी नाकामी का ठीकरा विपक्ष पर फोड़ कर बच नहीं सकते.
इसे भी पढ़ें- भाजपा को नहीं करानी चाहिए थी जासूसी, यह नेशनल सिक्योरिटी के लिए खतराः अखिलेश यादव
जासूसी कराना हमारे प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की पुरानी फितरत है: अजय कुमार लल्लू - lucknow latest news
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) ने योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधते हुए कहा कि वह विपक्ष पर निशाना साधकर जनता को मूल मुद्दों से भटकाना चाहते हैं. गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने फोन हैकिंग मामले में विपक्ष पर निशाना साधा था.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इस फोन हैकिंग मामले में जिन हस्तियों के नाम आये हैं, उसमें विपक्ष के बड़े-बड़े कद्दावर नेताओं के अलावा भारत सरकार के मंत्री, राजनयिक, न्यायविद, पत्रकार और सुरक्षा एजेंसियां सहित तमाम महत्वपूर्ण लोग शामिल हैं. यह घटना लोकतंत्र के लिए काले धब्बे की तरह है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी का इतिहास भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में देश के क्रांतिकारियों के खिलाफ मुखबिरी और जासूसी का रहा है. देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री अपने गुजरात में शासन के दौरान विपक्ष के खिलाफ इसी प्रकार का षडयंत्र करते रहे हैं. यह घटना उसी दिशा में एक कड़ी मालूम पड़ती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री यह भूल रहे हैं कि भारत की गरिमा को तार-तार करना, पूरी दुनिया में भारत की छवि को खराब करना, यह सब भारतीय जनता पार्टी ही करती रही है. 2014 से पहले तक भारतीय जनता पार्टी ने पूरी दुनिया में भारत की छवि एक भ्रष्ट देश के रूप में बनायी है. आज जब खुद भाजपा उसी जाल में फंसती नजर आ रही है तो स्वयं को जनता की नजर में पाक-साफ साबित करने के लिए विपक्ष पर आरोप लगा रही है. मुख्यमंत्री को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, क्योंकि प्रदेश की जनता को वैक्सिन नहीं मिल पा रही है. बेरोजगार युवा गोमती नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहे हैं. वित्तविहीन शिक्षक वेतन के अभाव में भुखमरी की कगार पर हैं. महिलाओं का चीरहरण हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- वर्दी के रौब में महिला की इज्जत करना भूल बैठे दारोगा, देखें वीडियो
अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि कानपुर में पुलिस द्वारा महिला को अपमानित करने के जिस प्रकार की फोटो अखबारों में छपी है, वह हमारे प्रदेश और देश की गरिमा को तार-तार करने वाला है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संसद सत्र शुरू होने पर उसे सनसनीखेज बनाना भाजपा की परम्परा रही है. भाजपा ने हमेशा संसद की गरिमा को तार-तार किया है और एक गलत परम्परा बनायी है. उन्होंने कहा कि विपक्ष के खिलाफ बयानबाजी कर महंगाई, बेरोजगारी, खराब कानून-व्यवस्था, महिला उत्पीड़न और किसानों की दुर्दशा जैसे मूल मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- पेगासस जासूसी कांड: देश की छवि को धूमिल करना विपक्ष के एजेंडे का हिस्सा: CM योगी