उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री ने फिर गलतबयानी और झूठ का लिया सहारा : अजय कुमार लल्लू - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में जो आंकड़े दिए हैं, वह सरासर गुमराह करने वाले हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने झूठ से प्रदेश की मंहगाई, बेरोजगारी, बदहाल कानून व्यवस्था से त्रस्त जनता का अपमान किया है.

Etv bharat
अजय कुमार लल्लू

By

Published : Mar 3, 2021, 8:55 PM IST

लखनऊ :यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि विधानसभा में बजट प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने जो-जो तर्क और तथ्य सदन में रखे, वह पूरी तरह से झूठ, गुमराह करने वाला और सदन की गरिमा को तार-तार करने वाला बयान है. मुख्यमंत्री ने अपने झूठ से प्रदेश की मंहगाई, बेरोजगारी, बदहाल कानून व्यवस्था से त्रस्त जनता का अपमान किया है.



'झूठ है बकाए के भुगतान की बात'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री का सदन में यह बयान कि 98.7 प्रतिशत गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान कर दिया गया है, पूरी तरीके से झूठ का पुलिन्दा है. उन्होंने कहा कि जहां पहले से ही लाखों किसानों का पिछले सत्र का गन्ना मूल्य बकाया पड़ा है, वहीं मौजूदा सत्र के 15 फरवरी तक सरकार गन्ना की खरीद 00.00 मूल्य पर कर रही थी. 15 फरवरी को सरकार ने यह तय किया कि गन्ना मूल्य वही रहेगा जो पिछले सत्र में दिया गया था. ऐसे में सरकार किस रेट से और किस प्रकार गन्ना किसानों के मूल्य का भुगतान कर रही थी ? मुख्यमंत्री ने ऐसा बोलकर हमारे परेशान हाल किसानों का मजाक उड़ाया है, जिनका करोड़ों रुपए गन्ना मिलों पर बकाया है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाए सवाल

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह कहना कि हमने उत्तर प्रदेश की जनता की प्रति व्यक्ति आय 2017 के मुकाबले दोगुनी कर दी है, हास्यास्पद है. सच तो यह है कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार हमारे प्रदेश की 65 प्रतिशत से ऊपर जनता अपने बच्चों की स्कूल की फीस नहीं जमा कर पा रही है. 40 प्रतिशत से ऊपर लोग रसोई गैस के बढ़े बेतहाशा मूल्य के चलते रसोई गैस नहीं खरीद पा रहे हैं. वहीं केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लगाए गए भारी टैक्स के चलते डीजल और पेट्रोल के दाम ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. परिणामस्वरूप आम जरूरत की चीजों के भाव दोगुना और तिगुना बढ़ गये हैं. आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहे हैं. प्रदेश के तीन लाख 60 हजार से अधिक वित्तविहीन शिक्षक पिछले 10 महीने से या तो वेतन नहीं पा रहे हैं या तो आधा या एक चौथाई वेतन में गुजारा करने को विवश हैं. यही हाल सरकार के सरकारी, अर्द्धसरकारी कर्मचारियों का है. जनकल्याणकारी योजनाओं में कार्यरत कर्मचारी पिछले छह महीनों से वेतन न मिलने से एक-एक पाई के लिए मोहताज हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री या तो प्रदेश की 24 करोड़ जनता की पीड़ा को समझना नहीं चाहते या जानबूझकर प्रदेश की जनता का मजाक उड़ा रहे हैं.

'46 वर्ष के इतिहास में बेरोजगारी दर सर्वाधिक'

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने बजट का झूठा बखान करते हुए कहा कि जो मैं तथ्य प्रस्तुत कर रहा हूं वह आंकड़े देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संगठनों ने जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री को याद दिलाना चाहता हूं कि 46 वर्ष के इतिहास में बेरोजगारी दर प्रदेश में सर्वाधिक है. यह भी सरकारी और प्रतिष्ठित संगठनों का आंकड़ा है, जिसे सदन में भाजपा सरकार द्वारा ही स्वीकार किया गया है. ऐसे में रोजगार के बारे में सदन में झूठ बोलकर डींग हांकना हमारे लाखों-लाख युवा बेरोजगारों जो हताशा और निराशा में रोजगार न मिलने के कारण आत्महत्या करने को विवश हो रहे हैं उनकी स्थिति का मजाक उड़ाना है. हमारे प्रदेश के युवाओं, बेरोजगारों का अपमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details