लखनऊ: योगी सरकार ने राजस्थान के कोटा शहर में फंसे छात्रों को यूपी वापस लाने के लिए बसों को भेजा है. शनिवार तक से सभी विद्यार्थियों को वापस ले आया जाएगा. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सरकार के इस कदम की तारीफ की है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि कोटा से प्रदेश के विद्यार्थियों को वापस लाने का प्रबंध स्वागत योग्य है, लेकिन देश के अलग-अलग हिस्सों में फंसे मजदूर भाईओं के सामने बड़ी चुनौतियां हैं.
कोटा बस भेजने का स्वागत, मजदूरों को भी लाओ वापस -अजय कुमार लल्लू - अजय कुमार लल्लू
यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कोटा शहर में बस भेजने के लिए योगी सरकार का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि देश के अलग हिस्सों में फंसे यूपी के मजदूरों को भी वापस लाया जाना चाहिए.
अजय कुमार लल्लू ने कहा सरकार को मजदूर के विषय पर भी विचार करना चाहिए
मजदूरों को भी वापस लाए सरकार
उन्होंने कहा कि क्या सरकार को मजदूर के विषय पर भी विचार करना चाहिए. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हरियाणा गुजरात महाराष्ट्र से लेकर देश के सभी प्रमुख राज्यों में यूपी के मजदूर फंसे हुए हैं. हजारों लोगों ने मुझसे संपर्क किया है. वह लगातार सहायता की गुहार लगा रहे हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार को अलग-अलग राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को भी वापस लाने का काम करना चाहिए योगी सरकार को इस बारे में तत्काल फैसला करना चाहिए.