उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी आदित्यनाथ के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, कहा- सीएम भूल जाते हैं कि वह सीएम हैं - कांग्रेस नेता पीएल पुनिया

पश्चिम बंगाल की रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि राहुल गांधी जब मंदिर में जाते हैं तो भी नमाज की मुद्रा में बैठते हैं. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर तल्ख टिप्पणी की है.

अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू

By

Published : Mar 16, 2021, 8:57 PM IST

लखनऊः पश्चिम बंगाल की रैली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि राहुल गांधी जब मंदिर में जाते हैं तो भी नमाज की मुद्रा में बैठते हैं. कांग्रेस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर तल्ख टिप्पणी की है. इस पर पलटवार करते हुए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदू-मुस्लिम कराने पर ही जोर देते रहते हैं.

कांग्रेस का पलटवार

मुख्यमंत्री भूल जाते हैं कि वे मुख्यमंत्री हैं मठ और मंदिर के पुजारी नहीं
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और खासकर योगी आदित्यनाथ हर मोर्चे पर विफल हुए हैं. रोजगार का झूठा आंकड़ा उत्तर प्रदेश सरकार ने जनता के सामने प्रस्तुत किया है. नौजवान योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाया है. महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उत्तर प्रदेश में जंगलराज है. उत्तर प्रदेश के लोग चिंतित हैं. किसान लगातार आत्महत्या कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूल जाते हैं कि वे मुख्यमंत्री हैं, मठ और मंदिर के पुजारी नहीं.

यह भी पढ़ेंः एसपी नेता अभिषेक मिश्रा ने योगी सरकार पर कसे तंज

जनता नहीं देती सीएम के बयानों को महत्त्व
साथ ही कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री की आदत है. वह कुछ न कुछ कहते रहते हैं. अब तो सब लोग समझ गए हैं कि इनकी क्या मंशा है इस तरह के बयान देने की, इसलिए उसको जनता बहुत महत्व भी नहीं दे रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details