लखनऊ: यूपी में विधानसभा के सामने दो महिलाओं के आत्मदाह की कोशिश पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि यह घटना यूपी सरकार के माथे पर एक कलंक है. इससे प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के दावों की पोल खुल चुकी है. भाजपा की योगी सरकार में यूपी में पूरी तरह से जंगलराज कायम है.
लिखित तौर पर जारी की प्रतिक्रिया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र तमकुहीराज पहुंचे. विधानसभा के सामने हुई घटना पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया लिखित बयान के तौर पर जारी की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में फरियाद करने वालों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री रोजाना टीम 11 की बैठक कर अपनी पीठ खुद थपथपा कर आत्ममुग्ध हो जाते हैं. वहीं प्रदेश में पीड़ित दर-दर न्याय मांगते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए विवश हैं.