उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अजय कुमार लल्लू का सीएम योगी पर निशाना, कहा- यूपी में स्थापित किया जंगलराज - अजय कुमार लल्लू का सीएम योगी पर हमला

यूपी विधानसभा के सामने दो महिलाओं के आत्मदाह के प्रयास की घटना पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना यूपी में जंगलराज का उदाहरण है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू .
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू .

By

Published : Jul 18, 2020, 3:57 AM IST

लखनऊ: यूपी में विधानसभा के सामने दो महिलाओं के आत्मदाह की कोशिश पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि यह घटना यूपी सरकार के माथे पर एक कलंक है. इससे प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था के दावों की पोल खुल चुकी है. भाजपा की योगी सरकार में यूपी में पूरी तरह से जंगलराज कायम है.

लिखित तौर पर जारी की प्रतिक्रिया
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शुक्रवार को अपने विधानसभा क्षेत्र तमकुहीराज पहुंचे. विधानसभा के सामने हुई घटना पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया लिखित बयान के तौर पर जारी की है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में फरियाद करने वालों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मुख्यमंत्री रोजाना टीम 11 की बैठक कर अपनी पीठ खुद थपथपा कर आत्ममुग्ध हो जाते हैं. वहीं प्रदेश में पीड़ित दर-दर न्याय मांगते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए विवश हैं.

योगी सरकार में न्याय की उम्मीद नहीं
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि योगी सरकार में न्याय की उम्मीद करना पूरी तरह बेमानी है. 2 महिलाओं ने जिस तरह जमीन के मामले को लेकर आत्मदाह करने की कोशिश की है, उससे साफ है कि सिर्फ उम्भा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में भूमाफिया हर जिले से लेकर ब्लॉक तक काबिज हैं. लेकिन योगी सरकार को पीड़ितों की सुध लेने का समय नहीं है. इससे पीड़ित तड़पने और आत्मदाह करने के लिए मजबूर हैं.

यूपी में स्थापित किया जंगलराज
उन्होंने सीएम योगी पर करारा हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने यूपी में ऐसा जंगलराज स्थापित किया है, जहां अपराधी को तो सचिवालय में प्रवेश मिल जाता है लेकिन फरियादियों की नहीं सुनी जा रही है. इससे परेशान होकर वह आत्मदाह करने को मजबूर हो रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यह तरह की घटना योगी सरकार के लिए बेहद शर्मनाक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details