लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने केंद्र सरकार की तरफ से लाए गए कृषि विधेयक को किसानों के साथ धोखा बताया है. उन्होंने इस बिल को पूरी तरह से किसान विरोधी बताया और कहा कि केंद्र और राज्य सरकार किसान हित के बारे में सोच ही नहीं रही हैं. इस बिल से किसानों को कोई फायदा होने वाला नहीं है. कांग्रेस पार्टी ही हमेशा किसानों के हित की बात करती है और किसानों के साथ खड़ी रही है. कांग्रेस पार्टी इस बिल का विरोध करती है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आंदोलन करने की दी चेतावनी. 'किसानों के साथ धोखा है कृषि विधेयक'
यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने केंद्र सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जो कृषि विधेयक लाया गया है, वह किसानों के साथ धोखा है. विधेयक किसान विरोधी है. पूरे देश का किसान आज सड़कों पर है, आंदोलित है, आक्रोशित है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने लगातार सड़कों पर और सदनों में अपना विरोध दर्ज कराया है. फिर भी यह सरकार लगातार इस बिल को लागू करने पर आमादा है.
'कारपोरेट कंपनियों को फायदा पहुंचाना चाहती है सरकार'
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जो कृषि विधेयक लाया गया है, वह पूरी तरह देश और प्रदेश के किसानों की तबाही की एक चाल है. केंद्र सरकार चाहती है कि कृषि क्षेत्र कारपोरेट कंपनियों को फायदे के लिए खुले. छोटे और मझोले किसान पूरी तरह इस बिल के आने के बाद बर्बाद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि सरकार यह विधेयक लाकर न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था को भी पूरी तरह खत्म कर देना चाहती है. किसानों का शोषण बढ़ेगा तो जमाखोरी बढ़ेगी और इसमें जो कानूनी प्रावधान किया जा रहा है, उससे निश्चित रूप से आने वाले दिनों में शोषण होगा.
ये भी पढ़ें:रोजगार को लेकर सीएम योगी सक्रिय, सभी विभागों से मांगा खाली पदों का ब्यौरा
'कांग्रेस पार्टी करेगी आंदोलन'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि शोषण करने का अधिकार इस विधेयक में दिया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर हम सड़क पर भी आंदोलन करेंगे और सदनों में भी अपनी आवाज उठाएंगे.