लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में सूर्य नमस्कार संबंधी भाषण को मुद्दा डायवर्ट करने की कोशिश बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इधर-उधर की बात करने के बजाए बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बारे में अपनी सरकार की नीति और प्रोग्राम की जानकारी दें.
पीएम ने चुटकुले सुनाने में गंवाया संसद में समय-लल्लू
शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में ईटीवी भारत से अजय कुमार लल्लू ने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री का भाषण उनका बेरोजगारों के मुद्दे पर असंवेदनशीलता को दर्शाता है. लल्लू ने कहा कि पीएम को बताना चाहिए कि बेरोजगारों को रोजगार कब देंगे. रोजगार के लिए उनकी सरकार की नीति और कार्यक्रम क्या है. यह सब जानकारी प्रधानमंत्री को संसद में देनी चाहिए थी, लेकिन संसद के बहुमूल्य समय का इस्तेमाल उन्होंने चुटकुले सुनाने और मजाक में गंवा दिया.