उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इधर-उधर की न बात कर, बेरोजगारी के सवाल का जवाब दें प्रधानमंत्री-अजय कुमार लल्लू - unemployment question

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में सूर्य नमस्कार संबंधी भाषण को कांग्रेस ने देश के असल मुद्दे से भटकाने वाला बताया है. यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि पीएम को बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बारे में अपनी सरकार की नीति के बारे में जानकारी देनी चाहिए.

etv bharat
बेरोजगारी की विकराल समस्या पर बोलें पीएम-लल्लू

By

Published : Feb 7, 2020, 2:09 PM IST

लखनऊ: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में सूर्य नमस्कार संबंधी भाषण को मुद्दा डायवर्ट करने की कोशिश बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इधर-उधर की बात करने के बजाए बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने की बारे में अपनी सरकार की नीति और प्रोग्राम की जानकारी दें.

बेरोजगारी की विकराल समस्या पर बोलें पीएम-लल्लू.

पीएम ने चुटकुले सुनाने में गंवाया संसद में समय-लल्लू
शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में ईटीवी भारत से अजय कुमार लल्लू ने कहा कि संसद में प्रधानमंत्री का भाषण उनका बेरोजगारों के मुद्दे पर असंवेदनशीलता को दर्शाता है. लल्लू ने कहा कि पीएम को बताना चाहिए कि बेरोजगारों को रोजगार कब देंगे. रोजगार के लिए उनकी सरकार की नीति और कार्यक्रम क्या है. यह सब जानकारी प्रधानमंत्री को संसद में देनी चाहिए थी, लेकिन संसद के बहुमूल्य समय का इस्तेमाल उन्होंने चुटकुले सुनाने और मजाक में गंवा दिया.

बेरोजगारी की विकराल समस्या पर बोलें पीएम-लल्लू

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम मुद्दा बदलने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं, जबकि देश में बेरोजगारी की समस्या विकराल होती जा रही है. बेरोजगार युवाओं को ज्यादा दिनों तक बरगलाया नहीं जा सकता. प्रधानमंत्री को यह बताना होगा कि आखिर देश के बेरोजगारों को 2 करोड़ नौकरी हर साल देने का उनका वादा कब हकीकत में बदलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details