लखनऊ: देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की.
इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि इंदिरा गांधी ने देश की अखंडता के लिए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान दिया. यही कारण है कि आज भाव विभोर राष्ट्र उन्हें शत-शत नमन कर रहा है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री काल में गरीबों के लिए जो भी कार्य किए गए हैं, वह याद किए जाएंगे. इसके साथ ही गरीबों, किसानों के लिए एक मजबूत राष्ट्र बनाने के लिए उन्होंने दूरदर्शी नीतियां और कार्यक्रम बनाकर भारत को मजबूती देने में अपना अप्रतिम योगदान दिया.
इंदिरा ने देश की अखंडता के लिए दिया सर्वोच्च बलिदान: लल्लू
राजधानी लखनऊ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित तमाम नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इंदिरा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान के विभाजन और देश को परमाणु संपन्न बनाने, बैंकों का राष्ट्रीयकरण करने, हरित क्रांति लाने का जो सराहनीय प्रयास किया है, वह निश्चित रूप से आज भी याद किया जा रहा है.
देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेश कार्यालय में इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेताओं ने उनके बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प भी लिया.