लखनऊ: यूपी के हाथरस जिले में हुई गैंगरेप की घटना के बाद मंगलवार को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना को लेकर यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की चुप्पी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी आवाज उठाएगी.
कांग्रेस ने हाथरस की घटना के लिए प्रदेश सरकार को ठहराया जिम्मेदार.
प्रदेश में कानून खत्म, सुरक्षित नहीं महिलाएं
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज समाप्त हो गया है और प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. उत्तर प्रदेश जंगलराज में तब्दील हो चुका है. हाथरस की घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है. कांग्रेस पार्टी पीड़ित परिजनों के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में अपराध घटित हो रहा है. अगर एनसीआरबी के आंकड़े देखेंगे तो केवल 26 फीसदी अपराध उत्तर प्रदेश में हो रहा है. महिला अपराध में प्रदेश नंबर एक पर है.
प्रदेश सरकार ने घटना का नहीं लिया संज्ञान
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हाथरस की घटना का प्रदेश सरकार ने संज्ञान नहीं लिया. उन्होंने सरकार पर पीड़िता के इलाज में लापरवाही बरतने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस घटना के लिए पूरी तरह से प्रदेश सरकार जिम्मेदार है. कांग्रेस पार्टी के आंदोलन के बाद मुकदमा दर्ज किया गया, जो लोग घटना में शामिल हैं, उनकी गिरफ्तारी नहीं होती है. दबाव में गिरफ्तारी होती है.
पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगी कांग्रेस
यूपी में कभी तेजाब से बेटी जलाई जाती है, कभी आग के हवाले की जाती है, तो कभी आंखें फोड़ दी जाती हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि राज्यपाल चुप क्यों हैं. राज्यपाल सरकार को निर्देश क्यों नहीं दे रहीं हैं. आखिर उनकी चुप्पी का राज क्या है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरेगी. पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने परिजनों से बात की है और न्याय का भरोसा दिलाया है. हम लड़ेंगे और बेटी को न्याय दिलाकर रहेंगे.