उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी सरकार के कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोपः लल्लू - योगी सरकार के 2020 के कार्यकाल

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार के 2020 के कार्यकाल को भ्रष्टाचार और ध्वस्त कानून व्यवस्था के रूप में बताया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं.

अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू

By

Published : Dec 31, 2020, 9:20 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने जारी बयान में कहा कि योगी सरकार का 2020 का कार्यकाल भ्रष्टाचार, घोटाला, ध्वस्त कानून व्यवस्था, महिलाओं के साथ बलात्कार, हत्या, लूट, डकैती, गोशाला में गो माताओं की मौतें, किसानों की आत्महत्या और उत्पीड़न के लिए जाना जाएगा.

उन्होंने कहा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में 12 से अधिक साधुओं की निर्मम हत्या, हाथरस, लखीमपुर, गोरखपुर, कानपुर, कौशांबी, मेरठ, बलरामपुर, भदोही, आजमगढ़, फतेहपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर, मथुरा आदि प्रदेश के लगभग सभी जनपदों में रेप और हत्या की वीभत्स घटना योगी सरकार की 1 वर्ष की उपलब्धि के रूप में जानी जाएगी.

कोरोना के बाद की स्थिति और भयावह
उन्होंने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन औसतन आठ महिलाओं का बलात्कार और 30 महिलाओं का अपहरण होता है. पिछले साल के मुकाबले इस साल महिलाओं के खिलाफ अपराध में 24% वृद्धि हुई है, जहां तक रोजगार की बात है कोरोना के पहले ही बेरोजगारी अपने चरम पर थी. जैसा कि श्रम मंत्रालय उत्तर प्रदेश के मंत्री ने एक प्रश्न का सदन में लिखित जवाब दिया था कि बेरोजगारी दर 2018 के 5.92 प्रतिशत के मुकाबले वर्ष 2019 में लगभग दोगुना बढ़कर 9.97 प्रतिशत हो चुकी थी. कोरोना के बाद की स्थिति और भी भयावह हो गई.

योगी सरकार पूरी तरह विफल
उन्होंने कहा कि लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए 14 लाख प्रति वर्ष सरकारी नौकरी देने के वादे को पूरा करने में योगी सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है. नवंबर में ही केंद्र के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में सरकार ने स्वयं स्वीकार किया है कि कोरोना काल में 39 लाख संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा. एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है जो वर्ष 2011-12 के 5 करोड़ के आंकड़े को भी पार कर गई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details