कुशीनगर: बढ़ती महंगाई को देखते हुए कुशीनगर में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व तमकुहीराज विधायक अजय कुमार लल्लू ने सरकार के खिला सेवरही में विरोध प्रदर्शन किया. मोटरसाइकिल और गैस सिलेंडर को लेकर सड़कों पर उतरे कांग्रेसियों ने माला चढ़ाकर सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर जमकर नारेबाजी की. यहां तक कि महंगाई पर नियंत्रण न रखने का आरोप लगाते हुए अजय लल्लू ने सरकार से गद्दी छोड़ने की मांग के साथ नारे भी लगाए.
पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भाजपा सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर अपने गृह जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत से हो रही से मोर्चा खोल दिया है. बढ़ते पेट्रोल और गैस के दामों को देखते हुए पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गैस-सिलेंडर और मोटरसाइकिल को जमीन पर पटककर उस पर माला चढ़ाकर अपना विरोध दर्ज किया. इस दौरान अजय कुमार लल्लू कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर "महंगाई की मार, गद्दी छोड़ो भाजपा सरकार" का नारा देते हुए धरना दिया.
कुशीनगर के बाद बाराबंकी के शहर के छाया चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है. यह प्रदर्शन कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन के अगुवाई में किया गया है. खबर है कि नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता गैस-सिलिंडर लेकर चौराहे पर प्रदर्शन करना चाह रहे थे. लेकिन पुलिस बल ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, जिस पर पुलिस के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नोकझोंक हो गई. कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कहा कि भाजपा ने चुनाव से पहले कहा था कि इस पर उसका कोई जोर नहीं, तो अब क्यों दामों में वृद्धि की गई है. उन्होंने कहा कार्यकर्ता अब लगातार भाजपा सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी.
लखनऊ में कांग्रेसियों ने सिलेंडर पर किया माल्यार्पण
लखनऊ में डीजल-पेट्रोल और रसोई गैस की बढ़ रही कीमतों के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया. कार्यालय के बाहर चौराहे पर हाथों में सिलेंडर लिए और पेट्रोल से चलने वाली बाइक लेकर तमाम कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए. इस दौरान सिलेंडर पर माल्यार्पण किया गया. सरकार के खिलाफ कांग्रेसी नेताओं ने जमकर आक्रोश जाहिर किया. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता का विरोधी बताया.
पार्टी के जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार जनविरोधी नीतियों का विरोध करती रहेगी. सरकार को जनता के हितों के बारे में सोचना चाहिए. जब तक सरकार जनहित की बात नहीं करेगी, कांग्रेस पार्टी सरकार को जगाने का काम करेगी. जनता की लड़ाई कांग्रेस पार्टी लड़ेगी. डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से बाजार में बेतहाशा महंगाई बढ़ गई है. आम जनता का निवाला भी यह सरकार छीन रही है. एक तरफ केंद्र सरकार कहती है कि हमने गरीब परिवारों को उज्जवला कनेक्शन दिए. हम भी मानते हैं कि सरकार ने लोगों को गैस सिलेंडर दिया. लेकिन ऐसे गैस सिलेंडर का क्या मतलब जब उसे भरवाया ही ना जा सके.
उन्होंने आगे कहा कि गैस की कीमत 1000 से ज्यादा हो गई है. जो आम आदमी के वश से बाहर है. हर तरफ से जनता महंगाई की मार झेल रही है. पेट्रोल की कीमतें ₹100 से ऊपर पहुंच गई हैं. डीजल 100 के करीब पहुंच रहा है. ऐसे में लोग डीजल और पेट्रोल भरवा ही नहीं पा रहे हैं. हर रोज डीजल, पेट्रोल और गैस की बढ़ती कीमतों से आम आदमी परेशान हो रहा है. केंद्र की मोदी सरकार को तत्काल डीजल, पेट्रोल और गैस की कीमतों में कमी करनी चाहिए. अगर सरकार ऐसा नहीं करती है. तो कांग्रेस पार्टी बड़ा विरोध प्रदर्शन करेगी.