उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अगस्त क्रांति के मौके पर अजय कुमार लल्लू ने किया पैदल मार्च

अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को 'भाजपा गद्दी छोड़ो' मार्च का आयोजन किया. इस दौरान लखनऊ की बख्शी तालाब विधानसभा और उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कार्यकर्ताओं के साथ महंगाई और बेरोजगारी को लेकर पैदल मार्च किया.

Breaking News

By

Published : Aug 10, 2021, 10:27 PM IST

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसानों की दुर्दशा, और ध्वस्त कानून व्यवस्था के मुद्दों पर बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की. साथ ही 'भाजपा गद्दी छोड़ो' के नारे के साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में बख्शी का तालाब विधानसभा में भैसामाउ क्रासिंग से कार्यकर्ताओं के साथ पैदल मार्च निकाला गया.

वहीं उत्तरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज तिवारी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पुरनिया चौराहे से पक्के पुल तक भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च किया. इस दौरान पंकज तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब से केंद्र और प्रदेश में आई है. तब से लगातार कमरतोड़ महंगाई हो रही है.

भाजपा के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

भारतीय जनता पार्टी सरकार के शासन काल में किसान और नौजवान सभी परेशान हैं. बेरोजगारी दिन पर दिन बड़ रही है. घटने का नाम नहीं ले रही है. इसलिए हम कह सकते है कि मोदी, योगी और बीजेपी से सरकार नहीं चल रही है. इसलिए सरकार को गद्दी छोड़ देना चाहिए.

इसे भी पढ़ें- विधान भवन के सामने सड़क पर लेटीं महिला प्रदर्शनकारी, जानिए क्या है मामला

वहीं उन्होंने उज्जवला योजना को लेकर कहा कि पहले के जो उज्जवला योजना के सिलेंडर हैं, वह या तो तालाब में फेंक दिए गए हैं या छतों पर रख दिए गए हैं. क्योंकि जब सिलेंडर खरीदने तक के लिए जनता को महंगाई के दौर से गुजरना पड़ रहा है. तब गैस भरवाने के लिए पैसे कहा से आएंगे. उन्होंने कहा कि और उज्जवला का पैसा सरकार फ्री नहीं देती है, बल्कि किस्तों में ले लेती है. देखा जाए तो सरकार पूरी तरह से आम जनता को बेवकूफ बनाने का कार्य कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details