उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

निजी स्कूलों की फीस माफी का प्रबंध करे सरकार: अजय कुमार लल्लू - Lucknow news

कोरोना वायरस महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन से लोगों की आय पर बुरा प्रभाव पड़ा है. ऐसे में अभिभावकों को निजी स्कूलों में भारी भरकम फीस देने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी को पत्र लिखकर निजी स्कूलों की पिछले 4 महीने की फीस माफ करने की मांग की है.

Up Congress President Ajay Kumar Lallu
अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है.

By

Published : Jul 29, 2020, 5:32 PM IST

लखनऊ. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान निजी स्कूलों में बच्चों की फीस माफ की जानी चाहिए. साथ ही शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के लिए सरकार के स्तर से आर्थिक सहायता जारी की जाए.

मुख्यमंत्री योगी को लिखे पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू ने कहा है कि पिछले चार महीने से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से लोगों के रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इससे लाखों मध्यम आय वर्ग के परिवार अपने बच्चों की फीस देने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार के स्तर से एक आदेश जारी किया जाए, जिसके तहत प्रदेश में संचालित यूपी, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य शिक्षा बोर्डों के सभी विद्यार्थियों की चार माह की फीस माफ कर दी जाए.

निजी संस्थानों के अध्यापकों को हर महीने 8 हजार सहायता राशि की मांग

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की मांग है कि निजी शिक्षण संस्थानों में नौकरी कर रहे शिक्षक और कर्मचारियों को सरकार की ओर से कम से कम आठ हजार रुपए प्रति माह की सहायता भी दी जाए. नए साल की पाठ्य पुस्तकों में कोई बदलाव न किया जाए और बच्चों की ड्रेस भी बार-बार ना बदली जाए. उन्होंने अपने पत्र में अभिभावकों की समस्या को लेकर संघर्ष कर रहे "एक आवाज, एक मिशन" के संयोजक राकेश तिवारी का जिक्र भी किया है. उन्होंने कहा कि उनके अनुरोध पत्र को भी इस पत्र के साथ संलग्न किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details