लखनऊ. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान निजी स्कूलों में बच्चों की फीस माफ की जानी चाहिए. साथ ही शिक्षकों व अन्य कर्मचारियों के लिए सरकार के स्तर से आर्थिक सहायता जारी की जाए.
मुख्यमंत्री योगी को लिखे पत्र में कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू ने कहा है कि पिछले चार महीने से वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से लोगों के रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है. इससे लाखों मध्यम आय वर्ग के परिवार अपने बच्चों की फीस देने में मुश्किल का सामना कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार के स्तर से एक आदेश जारी किया जाए, जिसके तहत प्रदेश में संचालित यूपी, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य शिक्षा बोर्डों के सभी विद्यार्थियों की चार माह की फीस माफ कर दी जाए.