लखनऊः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि प्रदेश सरकार को सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवा शुरू करनी चाहिए. लॉकडाउन में निजी चिकित्सकों की सेवा नहीं मिलने के कारण तमाम रोगियों को नियमित उपचार नहीं मिल पा रहा है. इससे लोग ज्यादा परेशान हैं.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार जिलों से सूचना मिल रही है कि सरकारी अस्पतालों की ओपीडी सेवा न होने की वजह से लोगों को सामान्य चिकित्सा सुविधा भी नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा कि बड़ी तादाद में ऐसे लोग हैं जो शुगर, ब्लड प्रेशर, माइग्रेन, लीवर की बीमारियों से ग्रसित हैं.
लॉकडाउन से पहले ऐसे लोगों का चिकित्सकों से नियमित इलाज हो रहा था लेकिन अब यह पूरी तरह ठप हो गया है. आपात चिकित्सा सेवा के लिए लोगों को अस्पताल जाने दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लगातार लॉकडाउन में रहने की वजह से लोग मानसिक तौर पर समस्याओं का सामना कर रहे हैं. ऐसे में सरकार को चाहिए कि अस्पतालों की ओपीडी को शुरू कर देना चाहिए.
इसे भी पढ़ें-लखनऊः दूसरे राज्यों में फंसे मजदूर कांग्रेस की हेल्पलाइन पर मांग रहे हैं राशन
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में जब सारे कामकाज बंद हैं तो सरकार को बिजली बिल भुगतान के बारे में भी सोचना चाहिए. किसानों और छोटे कारोबारियों के बिल माफ किया जाए. उनसे फिक्स्ड चार्ज नहीं लिया जाना चाहिए.