लखनऊ:कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu Congress) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी से भाजपा में शामिल हुए आरपीएन सिंह पर जमकर प्रहार किया. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता रहे आरपीएन सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया और भारतीय जनता पार्टी (RPN Singh joins BJP) की सदस्यता ली. क्यों नहीं एक गरीब, मजदूर के बेटे को कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया?
प्रेस कॉन्फ्रेस में अजय कुमार लल्लू ने आगे कहा कि जब मैं आंदोलन कर रहा था तो कांग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता को पुलिस ने बहुत बुरी तरह पीटा था. जब मैं आंदोलन कर रहा था तो मेरे पर लगातार दबाव देते रहे. आप लड़ाई मत लड़ो. संघर्ष मत करो. 2015 में समाजवादी पार्टी की सरकार ने गन्ना किसानों के आंदोलन को लेकर मैंने संघर्ष किया. वे इतने बड़े नेता थे, सांसद रहे, कांग्रेस पार्टी ने उनको बराबर का दर्जा दिया, सम्मान दिया, पहचान दी. मैं जेल में था वे एक बार भी न जेल में मुझसे मिलने गए और न मेरा हाल चाल ही लिया और न ही मेरे लिए कोई आंदोलन किया.
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आरपीएन सिंह की एक खासियत ये भी थी कि जब मैं सदन में कांग्रेस नेता विधानमंडल दल था और खनन के खिलाफ जब मैं धरने पर बैठा था, तब मैंने छह महीने तक आंदोलन किया था. सरकार ने मुझे उठाकर 18 दिन के लिए जेल भेज दिया था. तब आरपीएन सिंह मुझसे कहते थे कि योगी जी का बार-बार फोन आ रहा है आंदोलन खत्म कर दो, लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया. मैंने आंदोलन किया और खनन का पट्टा निरस्त कराया. वह किस बात के नेता थे? आप कहते हैं कि 32 साल तक कांग्रेस पार्टी की सेवा की. आपका कांग्रेस पार्टी में योगदान क्या रहा है? पार्टी ने आपको इतने बड़े पद पर पहुंचाने का काम किया. आपको पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष बनने का मौका दिया. आपको झारखंड का प्रभारी बनाया. एआईसीसी का इंचार्ज बनाया. क्या सम्मान नहीं किया?
यह भी पढ़ें:लखनऊ में कांग्रेस की युवा संसद 1 फरवरी को, स्टार प्रचारक कन्हैया कुमार होंगे शामिल