उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही के कालीन उद्योग को खत्म करने का षड्यंत्र कर रही सरकार: अजय कुमार लल्लू - कालीन उद्दोग

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि योगी सरकार भदोही के कालीन उद्योग को खत्म करने का षड्यंत्र कर रही है.

etv bharat
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष.

By

Published : Oct 12, 2020, 10:57 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. इसी क्रम में उन्होंने सोमवार को फिर योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार कालीन उद्योग पर जीएसटी लगाकर इसे खत्म करने की साजिश रच रही है. भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों से कालीन उद्योग बन्दी की कगार पर पहुंच गया है. प्रदेश सरकार 1200 करोड़ सालाना के इस विश्वविख्यात उद्योग को जीएसटी के दायरे में लाकर इसे पूरी तरह बन्द करने की साजिश रच रही है.

कालीन पर जीएसटी ठीक नहीं
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश के भदोही और मिर्जापुर जनपदों में कालीन बनाने के उद्योग को भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन्द करने पर उतारू है. इस उद्योग से जुड़े लाखों कामगार बेरोजगार हो जाएंगे, जिससे उनके परिवारों के समक्ष रोटी का संकट पैदा हो जाएगा. अकेले भदोही में इस कालीन उद्योग में लगभग 63000 कामगार कार्यरत हैं व 500 से अधिक निर्यात इकाइयां हैं. इसके अलावा विदेशों को करोड़ों रुपये के होने वाले कालीन निर्यात से देश को मिलने वाले विदेशी मुद्रा से भी वंचित होना पड़ेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एक तरफ योगी सरकार वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट के नाम पर बड़े-दावे कर रही है और दूसरी ओर विश्वविख्यात कालीन उद्योग को समाप्त करने पर आमादा है. इससे योगी सरकार की कथनी और करनी का अंतर साफ दिखाई दे रहा है.

कांग्रेस करेगी संघर्ष
अजय कुमार लल्लू ने कहा कि कालीन उद्योग को बचाने के लिए भदोही, मिर्जापुर सहित अन्य जनपदों के कामगार और कालीन निर्माता सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी कालीन उद्योग से जुड़े हुए कालीन निर्माता और कामगारों के साथ खड़ी है. हमारी पार्टी कालीन उद्योग को प्रस्तावित जीएसटी के दायरे में लाये लाने का पुरजोर विरोध करती है.

इस सरकार में बंद हो रहे लघु और कुटीर उद्योग
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जब से सत्ता में आई है, लघु और कुटीर उद्योग लगातार बन्द होते जा रहे हैं. सरकार लगातार इन लघु व कुटीर उद्योगों को बन्द करने की साजिश रच रही है, जिसे कांग्रेस पार्टी सफल नहीं होने देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details