उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

औरैया सड़क दुर्घटना को अजय कुमार लल्लू ने बताया हत्या

यूपी के औरैया में हुई सड़क दुर्घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने इसे हत्या बताते हुए इस्तीफे की मांग की है.

अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू

By

Published : May 16, 2020, 6:44 PM IST

लखनऊः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने औरैया सड़क दुर्घटना में मारे गए मजदूरों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने मजदूरों की मौत पर कहा है कि यह दुर्घटना नहीं हत्या है. मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए. कहा कि सूबे की आवाम योगी सरकार को माफ नहीं करेगी.

20 लाख मुआवजे की मांग
अजय कुमार लल्लू ने सरकार से मृतकों को 20 लाख रुपये और घायलों को 5 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश सरकार के मजदूरों के प्रति सौतेले रवैये से श्रमिक सड़क दुर्घटना के शिकार हुए हैं. पैदल, साइकिलों पर सवार, ट्रक, मैटाडोर और टैंपो से आ रहे दर्जनों मजदूर हर रोज सड़क हादसों में मारे जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि इससे पहले गोरखपुर, लखनऊ, बहराइच, बाराबंकी, उन्नाव, मुजफ्फरनगर, जालौन, चित्रकूट सहित कई जिलों में सड़क दुर्घटना में मजदूर मारे गए हैं. हजारों बसों के बावजूद मजदूर पैदल चल रहे हैं, यह अमानवीय और शर्मनाक है.

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री ने पुलिस प्रशासन और जिलाधिकारियों को आदेश दिया था कि श्रमिक पैदल न चलें उन्हें रेल और बस से भेजें, उस आदेश का क्या हुआ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details