उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में लगातार बढ़ रहे हैं अपराध, प्रदेश के मुखिया वाहवाही से नहीं थक रहे: अजय कुमार लल्लू

उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में हत्याएं नहीं रुक रही हैं और सीएम वाहवाही से नहीं थक रहे हैं.

अजय कुमार लल्लू
अजय कुमार लल्लू

By

Published : Apr 26, 2020, 12:01 AM IST

लखनऊ: एटा में एक ब्राह्मण परिवार के पांच लोगों की हत्या पर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आक्रोश जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम की जयंती पर यह हत्याएं और अपराधियों का गिरफ्तार न होना आखिर क्या दर्शाता है? कांग्रेस पीड़ित परिवार के साथ हर तरह से खड़ी है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं और प्रदेश के मुखिया वाहवाही से नहीं थक रहे हैं. असलियत सबके सामने हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार श्वेत पत्र जारी करें.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने साफ तौर पर कहा कि मृतकों के परिजनों का कहना है कि हत्या हुई है तो जो परिजन कह रहे हैं उसके आधार पर ही पुलिस कार्रवाई करे. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि इसी तरह से हमीरपुर जिले के भरुआ-सुमेरपुर कस्बे में दबंगों ने एक कुम्हार परिवार के लोगों से मारपीट की और महिलाओं और बच्चियों से बदसलूकी की.

पीड़ित ने वहां के थाने में शिकायत भी की, लेकिन अपराधी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. उन्होंने कहा कि इस लॉकडाउन में सभी चीजों पर रोक लगी है, लेकिन हत्याओं पर कोई लॉक नहीं है. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है.

इसे भी पढ़ें-यूपी के 57 जिलों में फैला कोरोना, 1778 संक्रमित, 26 की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details