लखनऊ:राजधानी लखनऊ में रविवार को यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने सीएम योगी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि सीएम योगी दिखावे के लिए गाय को गुड़ और रोटी खिलाते हैं और अपनी फोटो वायरल करते हैं, जबकि हकीकत बिल्कुल अगल है. चारे के अभाव में गाय दम तोड़ रही है. इतना दिखावा करना बिल्कुल सही नहीं है. लखनऊ में अपने आवास पर प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि गाय और किसान को बचाने के लिए कांग्रेस लगातार आंदोलन कर रही है. सरकार डर रही है. इसीलिए पुलिस ने मुझे मेरे आवास पर नजरबंद कर रखा है. उन्होंने कहा कि आज अघोषित इमरजेंसी है. गायों के लिए न तो चारे का इतंजाम है और न ही उन्हें ठंड से बचाने के लिए कोई उपाय किए गए हैं.
गाय और किसान की हितैषी नहीं भाजपा सरकार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार को गाय के साथ किसानों की भी परवाह नहीं है. सरकार ने किसानों को फसलों का मुआवजा तक नहीं दिया. एक तरफ भाजपा की सरकार कह रही है कि किसान आंदोलित नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के करीब 50 लाख से अधिक किसानों का हस्ताक्षर इस बात का गवाह है कि प्रदेश का किसान काले कृषि कानूनों के विरोध में है. उन्होंने कहा कि गायों की दुर्दशा और स्थिति को देखते हुए, जब ललितपुर से पदयात्रा शुरू की, तो सरकार ने दमन का रास्ता अपनाया. मुझे वहां से उठाकर ललितपुर पुलिस लाइन में लाकर रखा और बाद में लाकर मुझे मेरे घर में कैद कर दिया गया है.