लखनऊः प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर मानहानि का मुकदमा दायर करने का अल्टीमेटम दिया था. वहीं जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे ऊर्जा विभाग के पीएफ घोटाले को लेकर 7 सवाल पूछ डालें. कांग्रेस का दावा है कि ऊर्जा मंत्री की धमकी से वह डरने वाली नहीं है.
पीएफ घोटाला मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आरोप
पीएफ घोटाला मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की ओर से लगाए गए आरोप पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अगर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे माफी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे.
दरअसल सोमवार को दिल्ली में मौजूद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का बयान सामने आने के बाद उनसे पीएफ घोटाला मामले में 7 सवाल पूछे.
कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता उमा शंकर पांडे ने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का रवैया वैसा है जैसा कोई चोरी करने के बाद सीनाजोरी करना. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और प्रदेश अध्यक्ष उनकी ऐसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं. वहीं ऊर्जा मंत्री का बयान सामने आने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शक्ति भवन के सामने ऊर्जा मंत्री का पुतला जलाकर जमकर प्रदर्शन किया.
अजय कुमार लल्लू ने पूछे सात सवाल
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने 7 सवालों की सूची जारी कर ऊर्जा मंत्री से पूछा है कि आखिर DHFL कंपनी को पहली किस्त के तौर पर ऊर्जा विभाग के हजारों कर्मचारियों के भविष्य निधि का पैसा 24 मार्च 2017 को क्यों दिया गया तब वह ऊर्जा मंत्री बन चुके थे.