उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उन्नाव रेप पीड़िता से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, सीएम योगी पर साधा निशाना - सिविल अस्पताल

उन्नाव रेप पीड़िता का राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. पीड़िता से मिलने के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने सीएम योगी पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
उन्नाव रेप पीड़िता के परिजनों से मिलने पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.

By

Published : Dec 5, 2019, 6:00 PM IST

लखनऊ:उन्नाव में महिला को रेप के बाद जिंदा जला दिया गया, जिसके बाद आनन-फानन में पीड़िता को राजधानी लखनऊ के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां पर डॉक्टरों का कहना है कि 90 फीसदी तक पीड़िता जल चुकी है. हालांकि डॉक्टरों की टीम लगातार पीड़िता के उपचार में लगी हुई है.

मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष.

वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी रेप पीड़िता से मिलने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे. हालांकि इस दौरान उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि

  • रेप मामले के दोषियों के खिलाफ अगर कार्रवाई की गई तो वे दो महीने के अंदर कैसे छूट गए.
  • अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है.
  • यूपी में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं.
  • मुख्यमंत्री बयानों और भाषणों पर विश्वास करते हैं.

ये भी पढ़ें: लखनऊ: सीएम योगी ने उन्नाव गैंगरेप कांड पर अधिकारियों को दिए निर्देश

  • महिलाओं के मामले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.
  • सीएम योगी से उत्तर प्रदेश नहीं संभल रहा है.
  • सीएम जी आप गोरखपुर वापस चले जाइए.
  • कांग्रेस पार्टी पीड़िता के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details