उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव : स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए समाज को दिया एकता का संदेश - ईटीवी भारत यूपी न्यूज

लखनऊ में जानकीपुरम के प्रभात चौराहा स्थित मन्नत लॉन में 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों जरिए समाज को एक धागे में पिरोना व देश की उन्नति का संदेश दिया.

स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों जरिए समाज को दिया एकता का संदेश
स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों जरिए समाज को दिया एकता का संदेश

By

Published : Dec 12, 2021, 10:01 PM IST

लखनऊ: जानकीपुरम के प्रभात चौराहा स्थित मन्नत लॉन में 75वां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया. इस दौरान सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

यहां स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की. इन कार्यक्रमों के जरिए समाज को एक धागे में पिरोने व देश की उन्नति का संदेश दिया गया. कार्यक्रम में रिटायर्ड वॉइस चांसलर प्रोफेसर बलराम चौहान, प्रेसिडेंट इंडियन सोसायटी ऑफ क्रिमिनोलॉजी के प्रोफेसर व स्थानीय विधायक डॉक्टर नीरज बोरा मौजूद रहे.

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य
बता दें कि आजादी 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत 12 मार्च 2021 को हुई थी. इसका मुख्य उद्देश्य सहयोगात्मक भाव के जरिए आर्थिक प्रगति पर बल देना और गुणवत्ता को बढ़ावा देना है ताकि प्रगतिशील भारत का निर्माण हो सके.

इसके चलते रविवार को जानकीपुरम लखनऊ के प्रभात चौराहा स्थित मन्नत लॉन में अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सरस्वती बालिका विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं की तरफ से इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसके जरिए यह संदेश दिया गया कि देश उन्नति की ओर अग्रसर है.

यह भी पढ़ें- हरिशंकर तिवारी के दोनों बेटे सपा में शामिल, अखिलेश यादव ने कहा- अब जीत पक्की

इस दौरान सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य सुधा तिवारी ने बताया कि 75वां अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. इसे लेकर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की तरफ से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कहा कि समाज के हर वर्ग को एक धागे में बांधने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details