लखनऊ:दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पहलवानों के प्रदर्शन को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसए) कैसरगंज के सांसद व कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने का मांग की. इसको लेकर फेडरेशन के छात्रों ने कैंपस में इसको लेकर जबरदस्त हंगामा किया जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स हंगामा कर रहे छात्रों को पकड़कर ले गई. हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि देश के लिए मेडल जीतने वाले पहलवान आज अपने मान सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं. सरकार अपने सांसद को बचाने में जुटी है.
सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर एआईएसए ने लखनऊ में किया प्रदर्शन - aisa demonstrated in Lucknow
ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (एआईएसए) कैसरगंज ने सांसद व कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष ब्रिज भूषण शरण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करने का मांग की है. इसके लिए लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया.
सरकार अपने सांसद को बचा रही:एआईएसए के साथ नेताओं ने आरोप लगाया कि देश के महिला पहलवान भाजपा सांसद के ऊपर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. मामला सुप्रीम कोर्ट तक में पहुंच गया है पर उसके बाद भी भाजपा अपने सांसद के साथ खड़ी है. छात्र नेताओं ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर उनको गिरफ्तार करने की मांग की. दोपहर करीब 1:00 बजे एआईएसए के छात्र नेता विश्वविद्यालय परिसर में स्थित सरस्वती प्रतिमा के सामने इकट्ठा हुए और इस पूरे मामले को लेकर नारेबाजी करने लगे.
मामले की सूचना मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड मौके पर पहुंची, उन्होंने छात्रों को काफी समझाने की कोशिश की. कहा कि यह मामला विश्वविद्यालय परिसर का बाहर का है ऐसे में यहां पर प्रदर्शन करने का कोई औचित्य नहीं है. लेकिन, इसके बाद भी छात्र नेता अपनी मांग पर अड़े रहे और लगातार हंगामा करते रहे. अंत में पुलिस हंगामा कर रहे सभी एआईएसए आयशा नेताओं को पुलिस वाहन में भरकर विश्वविद्यालय परिसर से ले गई.