लखनऊ. सरोजिनी नगर स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जमीनों पर किसान लंबे समय से खेती करते चले आ रहे हैं. शुक्रवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में उस जमीन पर प्रशासन की मौजूदगी में फेंसिंग का कार्य कराया गया. इस दौरान कुछ किसानों ने विरोध किया लेकिन बड़ी संख्या में मौजूद पुलिस बल के आगे उनकी एक न चली.
सरोजिनी नगर स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर किसान व एयरपोर्ट अथॉरिटी के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा है. किसानों का आरोप है कि लगातार 100 सालों से खेती करते चले आ रहे हैं. इसके बावजूद एयरपोर्ट प्रशासन जबरदस्ती उनकी जमीन पर कब्जा करने को उतारू है. इसे लेकर किसान लंबे समय से एयरपोर्ट परिसर पर धरना भी देते आ रहे हैं. शुक्रवार को सुबह 11 बजे से ही एयरपोर्ट पर कई गाड़ी पीएसी बल, आरएएफ की टीम सहित आसपास के 4 थानों की पुलिस बल के साथ एसडीएम आनंद कुमार सिंह की मौजूदगी में एयरपोर्ट के चारों ओर फेंसिंग कराई गई.
यह भी पढ़ें :राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान में बोगनविलिया फेस्टिवल आयोजित, लोगों ने कम दामों में खरीदे प्लांट
इससे वहां खेती करने वाले किसान काफी दुखी नजर आए. भारी पुलिस बल की मौजूदगी के कारण किसान विरोध प्रदर्शन तो नहीं कर सके लेकिन अपनी जमीन घेरे जाने से काफी गमगीन नजर आए. वहीं, किसान सोमेंद्र मौर्या ने एयरपोर्ट प्रशासन पर ज्यादती का आरोप लगाते हुए कहा कि हम लोग 100 सालों से खेती करते चले आ रहे हैं. यदि खेती छीन ली गई तो हम अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेंगे. किसान विश्वजीत मौर्या ने बताया कि इस जमीन पर कोर्ट से स्टे चल रहा है.
स्टे होने के बावजूद एयरपोर्ट प्रशासन हमारी जमीनों पर जबरदस्ती कब्जा कर रहा है. किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि उन्हें अपनी जमीन का कोई भी मुआवजा अभी तक नहीं मिला है. यदि शासन प्रशासन में कभी हमारे पूर्वजों को मुआवजा दिया तो उसका कागज हमें क्यों नहीं दिखाते हैं. हमारे पास अपनी जमीन के सारे कागजात मौजूद हैं. वहीं मौके पर मौजूद एसडीएम आनंद कुमार सिंह ने कहा कि इस जमीन पर किसानों द्वारा लिया गया स्टे वर्ष 2019 में कोर्ट द्वारा खारिज कर दिया गया है. इस समय कोई भी स्टे प्रभावी नहीं है. प्रशासन के आदेश पर ही फेंसिंग कराई जा रही है.