उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ की सड़क पर एयरप्लेन, फ्लाईओवर पर फंसा, मुंबई से ले जाया जा रहा था असम - लखनऊ सीतापुर रोड

लखनऊ में सोमवार देर रात गजब सीन दिखा. लखनऊ सीतापुर रोड (Airplane stuck on flyover in Lucknow) पर एक टेलर के ऊपर एयरप्लेन (स्क्रेप) ले जाया जा रहा था. इंजीनियरिंग काॅलेज से मुंशी पुलिया की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर पर यह प्लेन फंस गया.

fsd
sf

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 2:18 PM IST

लखनऊ : राजधानी की सड़क पर सोमवार देर रात गजब सीन दिखा. लखनऊ की सड़क पर अचानक एयरप्लेन (स्क्रेप) दिखने से लोग हैरान हो गए. यह प्लेन का स्क्रेप एक टेलर के ऊपर रखा हुआ था, जो लखनऊ के इंजीनियरिंग काॅलेज से मुंशीपुलिया की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर के ऊपर फंस गया था. टेलर में लदा यह प्लेन मुंबई से चलकर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार होते हुए असम तक जाएगा.

लखनऊ की सड़क पर एयरप्लेन




प्लेन की फोटो लेने की होड़ :सोमवार देर रात राजधानी के लखनऊ सीतापुर रोड पर टेलर में लदा हुआ प्लेन स्क्रैप अचानक जानकीपुरम स्थित फ्लाई ओवर में फंस गया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद टेलर ड्राइवर वाहन को इंजीनियरिंग काॅलेज से मुंशीपुलिया की तरफ जाने वाले फ्लाईओवर से उतारने में सफल हुआ. इस दौरान पुल के ऊपर और नीचे मौजूद लोगों में प्लेन की फोटो लेने की होड़ सी मच गई.

दो दिनों में पहुंचेगा असम :टेलर ड्राइवर महेश ने बताया कि, 'वह दो दिन पहले प्लेन के स्क्रैप को लेकर मुंबई से निकला था, इस दौरान वह मध्य प्रदेश से होकर लखनऊ पहुंचा है और अब बिहार होते हुए असम जायेगा. जहां एक प्राइवेट कंपनी इसमें होटल बनाएगी. ड्राइवर ने बताया कि टेलर की लंबाई और प्लेन का अधिक भार होने की वजह से अक्सर पुल चढ़ने और उसे मोड़ने में समस्या आती है. ऐसे में उनकी वजह से कोई समस्या न हो इसलिए वह रात को ही सफर करते हैं. उन्होंने बताया कि अगले दो दिनों में वह असम पहुंच जायेंगे.'

यह भी पढ़ें : धान के खेत में गिरे प्लेन के दो फ्यूल टैंक, आधे घंटे तक इसे मिसाइल समझते रहे ग्रामीण, एरिया सील

यह भी पढ़ें : SpiceJet प्लेन के उड़ते ही छत से टपकने लगा पानी, एयर होस्टेस ने थमा दिया टीशू पेपर, पैसेंजर बोले ये लोकल टैंपो है क्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details