लखनऊ : सोमवार देर रात दिल्ली का मौसम खराब होने की वजह से दिल्ली जाने वाली दो उड़ानों की आपातकालीन लैंडिंग लखनऊ एयरपोर्ट पर कराई गथी तथा दिल्ली का मौसम सामान्य होने पर उड़ानों को दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया. वहीं लखनऊ में मौसम खराब होने के कारण मुम्बई से लखनऊ आने वाली उड़ान को वाराणसी एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी थी. बाद में मौसम में सुधार होने पर उड़ान को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. खराब मौसम के चलते यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा, क्योंकि ज्यादातर उड़ानें अपने निर्धारित समय से 2-3 घंटे तक विलंब से रवाना हो सकीं.
बता दें, सोमवार देर शाम दिल्ली और उत्तर प्रदेश का मौसम अचानक खराब हो गया था. तेज धूल भरी हवाएं चलने के साथ ही आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया था. इसका असर विमान सेवाओं पर भी पड़ा. विस्तारा एयरलाइन की विमान संख्या यूके-818 जो बेंगलूर से दिल्ली जाती है, लेकिन दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण उसे रात 11 : 52 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर आपातकालीन स्थिति में उतारना पड़ा. इसी तरह इंडिगो एयरलाइंस का विमान संख्या 6ई-2794 जो श्रीनगर से दिल्ली जा रहा था. मौसम खराब होने के कारण रात 12:06 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंड हुआ. यह विमान अपने तय समय से लगभग 2 घंटे बाद उड़ान भर सका.